West Indies Cricket: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली गयी तीन मैचों की वनडे सीरीज को वेस्टइंडीज़ ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज में कप्तान साई होप ने अच्छा बल्लेबाजी की. अब दोनों टीमों को पांच मैचों का टी20 सीरीज खेलनी है. लेकिन इस सीरीज से पहले क्रिकेट वेस्टइंडीज क्रिकेट (West Indies Cricket) ने अपने खिलाड़ियों की लिस्ट की घोषणा की है जो अब उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं। क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ियों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।
West Indies Cricket के 3 खिलाड़ियों ने खेलने से किया मना
टीम के कुछ खिलाड़ी वेस्टइंडीज क्रिकेट (West Indies Cricket) बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों से नाखुश हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 विश्व कप और भारत में 2023 वनडे विश्व कप का हिस्सा नहीं थी। अब बोर्ड ने बताया है कि जेसन होल्डर (Jason Holder), काइल मेयर्स (Kyle Mayers) और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को खारिज कर दिया है। हालांकि, वह टी20 क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। आपको बता दें कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इसी साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आएंगे तीनों खिलाड़ी
वेस्टइंडीज क्रिकेट (West Indies Cricket) ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट को अस्वीकार कर दिया है, लेकिन 2024 में सभी टी20 के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिसमें वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में होने वाला टी20 विश्व कप भी शामिल है। अबू धाबी टी10 लीग में हिस्सा लेने के कारण ये तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल सके. लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ 12 दिसंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. इस सीरीज में लंबे समय बाद ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की भी वापसी हुई है.
यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली ने बनाया संन्यास का मन, इस दिन दोनों दिग्गज कह देंगे क्रिकेट को अलविदा
‘”एक मैच से वो खराब कप्तान नहीं बन जाते’” रोहित शर्मा के स्पोर्ट में उतरे गौतम गंभीर