Team India: टीम इंडिया (Team India) इस वक्त काफी अच्छे फॉर्म से गुजर रही है। टीम इस फॉर्म को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) तक बरकरार रखना चाहेगी. फिलहाल टीम इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिहाज से यह दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. लेकिन दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है. इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछली कुछ सीरीज में काफी साधारण प्रदर्शन किया है.
इन दोनों खिलाड़ियों को Team India में मिल रहा बार-बार मौका
टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) टेस्ट फॉर्मेट में आउट ऑफ फॉर्म हैं. पिछली कुछ टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी साधारण रहा है. उनकी बल्लेबाजी अब टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है. लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में मौका दिया गया है. आपको बता दें कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी टीम में शामिल किया गया है. वहीं टीम के बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा है. टीम में ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल को मौका दिया गया है. लेकिन वह इन मौकों का फायदा नहीं उठा पाए हैं. ऐसे प्रदर्शन के बावजूद दोनों खिलाड़ियों को बार-बार टीम में मौका दिया जा रहा है.
अपने आप को साबित करने का होगा अच्छा मौका
टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टीम में शुभमन गिल को भी मौका दिया गया है. गिल के पास अब खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा. वहीं शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल नहीं किया गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में शार्दुल को मौका दिया गया था लेकिन वह केवल एक विकेट लेने में सफल रहे थे।
यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 देख समझ से परे है रोहित शर्मा के ये 2 फैसले, इन खिलाड़ियों को मौका देकर की बड़ी गलती