They-Created-A-Storm-In-The-Field-And-Then-Disappeared-These-Are-Indias-Biggest-One-Season-Wonders

India’s biggest ‘One-Season Wonders: क्रिकेट के मैदान पर कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो आते ही छा जाते हैं। उनकी परफॉर्मेंस देखकर लगता है कि यही हैं टीम इंडिया का भविष्य। लेकिन फिर जैसे ही वक्त आगे बढ़ता है, वो खिलाड़ी गुमनाम हो जाते हैं, जैसे आए थे वैसे ही चले भी गए।

ऐसे ही खिलाड़ियों को कहा जाता है (India’s biggest ‘One-Season Wonders) यानी एक सीजन में धमाल मचाया, लेकिन फिर गायब हो गए। आइए जानते हैं भारत के कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में जो एक समय चर्चा में थे, मगर अब क्रिकेट जगत से लगभग ओझल हो चुके हैं।

भारत के सबसे बड़े One-Season Wonders

One-Season Wonders
One-Season Wonders

1. मनोज तिवारी

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी का है। मनोज ने भले ही घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम इंडिया में उन्हें लगातार मौके नहीं मिले। साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर उन्होंने सबका ध्यान खींचा था, लेकिन उसके बाद टीम से अंदर-बाहर होते रहे। जिसके बाद वह भारतीय टीम से गायब (India’s biggest ‘One-Season Wonders) हो गए है।

यह भी पढ़ें: Friendship Day 2025: क्रिकेट की दुनिया के जय-वीरू हैं ये 6 खिलाड़ी, एक-दूसरे पर छिड़कते हैं जान

2. जोगिंदर शर्मा

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा का है। साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में आखिरी ओवर डालने वाले जोगिंदर शर्मा को कौन भूल सकता है? लेकिन इसके बाद वे कभी टीम (India’s biggest ‘One-Season Wonders) में स्थायी नहीं रह पाए। क्रिकेट छोड़ने के बाद वे हरियाणा पुलिस में अफसर बन गए।

3. पार्थिव पटेल

इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल का है। 17 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले पार्थिव से काफी उम्मीदें थीं। एक समय विकेटकीपिंग और बैटिंग दोनों में वो चमके, लेकिन धोनी के आते ही उनका करियर (India’s biggest ‘One-Season Wonders) ढलान पर चला गया। और आज वह भारत के लिए कमेंट्री करते नजर आते है।

4. रॉबिन उथप्पा

भारतीय पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने सबका दिल जीत लिया था। लेकिन लगातार फॉर्म में गिरावट और अन्य खिलाड़ियों के उभरने से वह भी (India’s biggest ‘One-Season Wonders) बनकर रह गए।

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर और सरफराज़ खान की लगी लॉटरी, अचानक टेस्ट टीम में हुई वापसी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...