IPL 2024: सभी टीमें आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारी में जुटी हुई हैं। सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। अब सभी टीमों की नजरें 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी पर होंगी. इसके लिए सभी टीमें अपना-अपना प्लान तैयार कर रही हैं. इस नीलामी में अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी पर बड़ी बोली लग सकती है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में खत्म हुए विश्व कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. ये तीनों टीमें इन पर भारी बोली लगा सकती हैं.
IPL 2024 में इस अफगानी खिलाड़ी पर लगेगी बोली
हम जिस अफगानिस्तान खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान टीम के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) हैं। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. उमरजई ने इस वर्ल्ड कप में तीन अर्धशतक के साथ 353 रन बनाए. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 97 रन की पारी खेली. उन्होंने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 7 विकेट अपने नाम किए. उनके प्रदर्शन को देखकर कई टीमें उन पर बोली लगा सकती हैं.
ये टीमें लगा सकती हैं बोली
आईपीएल ऑक्शन 2024 में अफगानिस्तान टीम के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) पर तीन टीमों की नज़रे होंगी। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) सबसे आगे रह सकती है. सनराइजर्स की टीम में मार्को जेन्सेन जैसा खतरनाक ऑलराउंडर है, फिर भी टीम उन पर दांव लगाएगी और उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। टीम एक और ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पास पिछले सीजन में स्पिन बल्लेबाजों की कमी थी, वे चाहेंगे कि उमरजई जैसा कोई खिलाड़ी जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हें 2-3 ओवर दिए जा सकें। उनकी गेंदबाजी में मिश्रण टीम के बहुत काम आ सकती है. वह डेविड विली के लिए एक आदर्श बैकअप हो सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पिछले सीज़न में पिछड़ गई थी और नंबर 7 पर एक अच्छे बल्लेबाज को तलाश नहीं पाई थी. अज़मतुल्लाह उमरज़ई उनके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. टीम को आखिरी में एक अच्छे फिनिशर की भी तालाश है जो आखिरी में आकर कुछ बड़े शॉट्स खेल सके.
यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, वर्ल्ड कप वाले 12 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी