T20 World Cup 2026 में कौन होगा ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ ?
View this post on Instagram
2024 टी20 वर्ल्ड कप में कैसा था हार्दिक का प्रदर्शन
2024 टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने सभी मुकाबलों में अहम भूमिका निभाई थी. 32 साल के खिलाड़ी ने 8 मैचों में 48 की बल्लेबाजी औसत और 151.57 की स्ट्राइक रेट के साथ प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में शानदार गेंदबाजी थी. जिसकी बदौलत भारत मजबूत स्थिति में पहुंचा था. इसके बावजूद जसप्रीत बुमराह 2024 में टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे. टूर्नामेंट में उनका औसत 8.26 और इकॉनमी 4.17 रहा था. जिस वजह से उन्होंने 15 विकेट अपने नाम दर्ज किए थे.
वहीं, हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए अब तक 128 टी20i मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने 28.2 की औसत और 143.3 के स्ट्राइक रेट के साथ 2029 रन बनाए. जबकि 105 विकेट हासिल किए.
राहुल द्रविड़ की टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भविष्यवाणी, इस टीम को बताया सबसे बड़ा दावेदार
