दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या की जगह ले सकता है ये शानदार ऑल राउंडर खिलाड़ी

Hardik Pandya: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है और वहां तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलना है. बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम की घोषणा नहीं की है. टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोट से जूझ रहे हैं और इस सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह टीम में एक दमदार ऑलराउंडर को शामिल किया जा रहा है. इस ऑलराउंडर ने घरेलू क्रिकेट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

Hardik Pandya की जगह लेगा ये ऑलराउंडर

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए. इसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं. टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने हैं. दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dubey) हैं। शिवम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम में मौका मिल सकता है. वह मध्यक्रम में आकर आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं और उन्होंने आईपीएल में करके दिखाया है. गेंदबाजी की बात करें तो वह टीम के लिए गेंदबाजी भी कर सकते हैं. ऐसे में चयनकर्ता हार्दिक की जगह शिवम दुबे को टीम में शामिल कर सकते हैं.

शानदार हैं Shivam Dubey के आंकड़ें

Shivam Dubey
Shivam Dube

शिवम दुबे ने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की है. और शायद यही वजह है कि एमएस धोनी ने उन पर भरोसा जताया और आईपीएल में अपनी टीम में जगह दी. उन्होंने अब तक 19 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 22 की औसत से 154 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने करीब 130 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है जो उनकी आक्रामकता को दर्शाता है. आईपीएल में उन्होंने 51 मैचों में 28.36 की औसत से 1106 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट और भी बढ़ जाता है. उन्होंने आईपीएल में 141.79 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 22 साल का खिलाड़ी कप्तान, रोहित-कोहली और हार्दिक की छुट्टी

यह भी पढ़ें: इन 3 हिंदू खिलाड़ियों ने दूसरी टीमों के लिए खेलते हुए इस वर्ल्ड कप में किया शानदार प्रदर्शन, एक ने तो लगाया रनों का अंबार