Team India: टीम इंडिया (Team India) ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था. ये वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में हासिल किया था. आज 6 जनवरी को वह अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज भी भारतीय क्रिकेट में उनका नाम बड़े गर्व से लिया जाता है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. लेकिन कपिल देव का सामना एक बार अंडरवर्ल्ड के सबसे बड़े डॉन दाऊद इब्राहिम से हो गया था. लेकिन काविल ने आंख में आंख मिलाकर उससे बात की थी. आइये जानते हैं इसके पीछे की कहानी.
Team India के कप्तान ने दाऊद इब्राहिम को ड्रेसिंग रूम से किया था बाहर
1983 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज टीम से हुआ था. भारत ने सिर्फ 183 रन बनाए थे. यानी जीत की उम्मीद कम थी. इसके बावजूद कपिल देव (Kapil Dev) के नेतृत्व में भारतीय टीम ने असंभव को संभव कर दिखाया और भारत पहली बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बना. इस मैच में कपिल सिर्फ एक विकेट ही ले सके. लेकिन उनकी कप्तानी के दम पर भारत विश्व विजेता बना. एक बार दाऊद इब्राहिम टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में आ गया था. कपिल उनसे परिचित नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने दाऊद को वहां से जाने के लिए कहा।
Kapil Dev का क्रिकेट करियर
अपने 16 साल के करियर में कपिल देव (Kapil Dev) ने 134 टेस्ट मैचों में 434 विकेट लिए। 8 शतकों के साथ उन्होंने 5248 रन भी बनाए. वह 400 विकेट लेने और 5 हजार रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
वनडे क्रिकेट की बात करें तो कपिल देव ने भारत के लिए कुल 225 वनडे मैच खेले और 2जिसमे उन्होंने 27.45 की औसत से 253 विकेट लिए। बल्लेबाजी में उन्होंने 95.07 की स्ट्राइक रेट से 3783 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी कपिल देव थे।
यह भी पढ़ें: POINTS TABLE में टॉप पर रहने के बाद भी WTC फाइनल से बाहर होगी टीम इंडिया, टूटेगा रोहित-कोहली का सपना