Cricketer: भारत -साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की. श्रृंखला में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक बार फिर खुद को साबित कर दिया, आखिर क्यों उन्हें क्रिकेट का बेताज बादशाह कहा जाता है. वहीं, अब एक स्टार ऑलराउंडर ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस लेने का ऐलान कर दिया है. साथ ही उसने बताया है कि वह तीनों ही फॉर्मेट खेलना चाहते हैं. बता दें कि क्रिकेट (Cricketer) स्टार ने पिछले साल टेस्ट और T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की थी. चलिए तो जानते हैं, कौन है यह खिलाड़ी…..
इस स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास से यूटर्न का फैसला
हम जिस खिलाड़ी (Cricketer) की बात कर रहे हैं, वो बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं. जिन्होंने बीते साल टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन अब शाकिब ने रिटायरमेंट वापिस लेने का फैसला किया है.बांग्लादेशी खिलाड़ी ने बताया कि वह तीनों फॉर्मेट खेलना चाहते हैं. हालांकि, पिछले साल से उन्होंने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.
अधिकारिक तौर पर किया खेलने का ऐलान?
‘बियर्ड बिफोर विकेट’ पॉडकास्ट में शाकिब अल हसन (Cricketer) ने साफ कहा, “मैंने अभी तक सभी फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है. यह पहली बार मैं ये बात बता रहा हूँ. मेरा प्लान है कि बांग्लादेश लौटकर एक पूरी सीरीज, चाहे वो टी20 हो, वनडे हो या टेस्ट – खेलूँ और उसके बाद हमेशा के लिए संन्यास ले लूँ.” शाकिब ने आगे बताया, “मैं तीनों फॉर्मेट से एक साथ संन्यास ले सकता हूँ. क्रम कुछ भी हो – पहले टी20, फिर वनडे-टेस्ट या पहले टेस्ट फिर बाकी… मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. बस मैं चाहता हूँ कि अपने करियर का आखिरी चैप्टर एक पूरी सीरीज खेलकर खत्म करूँ. ”
शाकिब ने क्यों छोड़ा बांग्लादेश?
बता दें कि साल 2024 मई से शाकिब अल हसन (Cricketer) बांग्लादेश में नहीं हैं. 5 अगस्त को पड़ोसी देश में छात्रों का आंदोलन हुआ था. लोगों में बढ़ते आक्रोश की वजह से प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना ही देश छोड़कर जाना पड़ा था. लिहाजा, आवामी लीग पार्टी रातों-रात ताश के पत्तों की तरह ढेर गई. वहीं, शाकिब आवामी लीग के सांसद थे, उनपर हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी. गौरतलब है कि ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ कानपुर में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. हालांकि, उन्होंने मुकाबले से पहले ऐलान किया किया था कि वह T20I मैच नहीं खेलेंगे. इसके बाद उन्होंने अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज खेलने की इच्छा भी जताई. लेकिन उन्हें टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला.
कैसा रहा शाकिब का प्रदर्शन?
शाकिब अल हसन (Cricketer) के प्रदर्शन की बात करें तो उनकी गिनती बांग्लादेश के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है. उन्होंने टेस्ट में शानदार खेलते हुए 4609 रन और 246 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, वनडे में शाकिब ने 7570 रन बनाए तो 317 विकेट हासिल किए. अगर टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड पर एक नजर डाले तो उन्होंने 129 मुकाबलों में 2551 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 148 विकेट भी चटकाए.
ये भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर या ऋतुराज गायकवाड़? टीम इंडिया के ‘नंबर-4’ की आर अश्विन ने सुलझाई पहेली