MS Dhoni : वैसे तो टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को आईपीएल के अतिरिक्त किसी भी दूसरे देश की लीग को खेलने से मना किया जाता है लेकिन कोई भी क्रिकेटर सन्यास लेने के बाद किसी दूसरे देश की टी20 लीग खेल सकता है। इसी तरह से एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई की तरफ से खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज ने इस साल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया। इस समय वह बल्लेबाज कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहा है। एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलने वाला यह बल्लेबाज कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपने टीम को लगातार निराश कर रहा है।
टीम को कर रहा है निराश
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले जिस बल्लेबाज के बारें में हम बात कर रहे है वह बल्लेबाज और कोई नही बल्कि अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) है। एम एस धोनी (MS Dhoni) की टीम की तरफ से खेलते हुए अंबाती रायुडू आईपीएल में हर साल धमाल मचाते है। इस बार के आईपीएल में ही अंबाती रायूडू ने क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया,जिसके बाद वह विदेशी टी20 लीग भी खेल सकते है। अंबाती रायुडू इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट किट्स की टीम की तरफ से खेल रहे है। अंबाती रायुडू ने अपनी टीम सेंट किट्स के लिए अब तक तीन मुकाबलें खेले है और तीनों में ही टीम को निराश किया है।
बल्लेबाजी में पूरी तरह फ्लॉप हुए रायुडू
सेंट किट्स की तरफ से अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने अब तक तीन मुकाबलें खेले है और 2 पारियों में बल्लेबाजी की है। पहले मुकाबलें में अंबाती रायुडू को बल्लेबाजी करने के मौका ही नही मिला, जबकि दूसरे मुकाबलें में अंबाती रायुडू शून्य पर आउट हो गए। सेंट किट्स की टीम को उम्मीद थी की अंबाती रायुडू अगले मुकाबलें में जरूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। सेंट किट्स का अगला मुकाबला गयाना अमेज़न वारीयर्स से था,जहां पर सेंट किट्स की टीम फंसी हुई नजर आ रही थी। 198 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही रायुडू की टीम ने अपने दो विकेट जल्दी गवां दिए। सलामी बल्लेबाज लूइस के साथ अंबाती रायुडू की अच्छी साझेदारी हुई लेकिन लूइस 48 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद 24 गेंदों मे 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 32 रन के निजी स्कोर पर अंबाती रायुडू भी आउट होकर टीम का साथ छोड़कर चले गए, जिसके बाद उनकी टीम को यह मैच हारन पड़ा।