IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इसे लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस आईपीएल के लिए कई फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीमों में बड़े बदलाव किए हैं. जिसके चलते ये आईपीएल और भी दिलचस्प होने वाला है. लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के एक खिलाड़ी के घर शहनाई गूंजी है. इस खिलाड़ी ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है. दिल्ली कैपिटल्स का यह युवा खिलाड़ी अब अपने जीवन की नई पारी शुरू करने जा रहा है.
IPL 2024 से पहले की शादी
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के युवा गेंदबाज प्रवीण दुबे (Praveen Dubey) ने शादी कर ली है. प्रवीण ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी मून दुबे के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. प्रवीण ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ साथी खिलाड़ी भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने प्रवीण के लिए एक अलग पोस्ट भी शेयर किया है.
https://www.instagram.com/p/C3DYNenhupj/?utm_source=ig_embed&ig_rid=58e8b8d7-6fcd-4f11-9de7-d08dbb650265
अंग्रेजों को धुल चटाकर जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया नया मुकाम, बने टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज
IPL 2024 खेलने का मिलेगा मौका
प्रवीण दुबे 2021 (Praveen Dubey) से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ हैं. टीम ने उन्हें 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. साल 2022 में टीम ने उन्हें 50 लाख रुपये देकर टीम में शामिल किया. टीम ने उन्हें 2023 और 2024 के लिए रिटेन किया है. हालांकि, उन्हें अभी तक ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने अब तक सिर्फ 4 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया है. प्रवीण आगामी आईपीएल में दिल्ली के लिए और भी मैच खेलते नजर आ सकते हैं.