Delhi Capitals : आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन आयोजित किया जाएगा, इस दौरान फैंस के बीच अभी से इस बात को लेकर खूब बातचीत हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है की सभी टीमें अभी से इस टूर्नामेंट के लिए रणनीति बना रही है। इन सबके बीच एक युवा खिलाड़ी ने यूपी टी20 लीग में कमाल की पारी खेलते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। धाकड़ खिलाड़ी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा था लेकिन पूरे सीजन इस खिलाड़ी को एक भी मैच में मौका नही मिला था।
Delhi Capitals के इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आईपीएल में इस बार भी प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई नहीं कर सकी। हालांकि इस दौरान टीम के कई खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया था। इस दौरान टीम के युवा खिलाड़ी स्वस्तिक चिकारा (Swastik Chhikara) को पूरे सीजन के दौरान एक भी मैच में खेलने का मौका नही मिला था।
अब स्वस्तिक ने यूपी टी20 लीग में रिंकू सिंह की अगुवाई वाली मेरठ मावेरिक्स की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए वर्षाबाधित मैच में 27 गेंदों में 10 छक्कों की मदद से 85 रनों की कमाल की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें : “घरेलू क्रिकेट खेलों क्योंकि…”, ऋषभ पंत ने कही ऐसी बात कि चिढ़ जाएंगे रोहित-विराट, घरेलू क्रिकेट पर दिया बयान
टीम को जीता रहा है मैच
जैसा की हमने आपको बताया आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम में शामिल खिलाड़ी स्वस्तिक चिकारा (Swastik Chhikara) शानदार प्रदर्शन से कमाल करते हुए नजर आ रहे है। मेरठ मवेरिक्स और काशी रुद्रास के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ ने स्वस्तिक के 85 रनों की आतिशी पारी की बदौलत 9 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए। जवाब देने उतरी काशी रुद्रास की टीम 9 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 66 रन ही बना सकी और यह मैच डकवर्थ लुईस के नियमानुसार 50 रनों से हार गई।
अगर बात करें स्वस्तिक चिकारा (Swastik Chhikara) की तो इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन ठीक रहा है, उन्होंने 7 पारियों में 251 रन बनाएं है, इस दौरान इनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारी निकली है। भारतीय खिलाड़ी को आईपीएल 2024 के नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने टीम में 20 लाख देकर शामिल किया था, हालांकि आईपीएल के एक भी मैच में खेलने का मौका नही मिला।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप यादव को नहीं मिलेगा मौका, इन 3 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया