This Dreaded Bowler Got Injured, Then The Fruit Seller'S Son Got A Place In Team India.

एशियन गेम्स 2023 का आगाज होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया (Team India) को एक बड़ा झटका लग चुका है. इन दिनों श्रीलंका में एशिया कप 2023 खेल रही टीम इंडिया 17 सितंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेलेगी. जिसे लेकर भारत पूरी तैयारी में है. हालांकि इस बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया (Team India) का खूंखार तेज गेंदबाज चोटिल होकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. वहीं एशियन गेम्स में फल बेचने वाले के बेटे की एंट्री कराई गई है.

शिवम मावी अचानक चोटिल होकर एशियन गेम्स से हुए बाहर

Shivam Mavi Injured

दरअसल इस साल भारतीय क्रिकेट टीम की पुरुष और महिला दोनों ही टीमें एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा ले रही हैं. यह टूर्नामेंट चीन में 19 सितंबर से शुरू होगा और 8 अक्टूबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन इस दौरे पर निकलने से पहले ही भारत को एक बड़ा झटका लग चुका है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 की वजह से बीसीसीआई ने एशियन गेम्स के लिए एक युवा टीम का चयन किया है. इसकी कप्तानी रूतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है.

वहीं स्क्वॉड में कई ऐसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) का भविष्य हो सकते हैं. लेकिन इवेंट के आगाज से पहले एक बुरी खबर ने दस्तक दे दी है. तेज गेंदबाज शिवम मावी चोटिल होकर इस टीम से बाहर हो चुके हैं. उनकी पीठ में चोट लगने की खबर सामने आई है. ऐसे में बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.

उमरान मलिक ने किया मावी को रिप्लेस

Shivam Mavi Umran Malik1

दरअसल शिवम मावी की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें एशियन गेम्स 2023 से बाहर करना पड़ा. अब उनकी जगह बीसीसीआई ने एक और युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है. जी हां ये युवा तेज गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि उमरान मलिक हैं. जिन्होंने रिप्लेसमेंट के तौर पर इस इवेंट में अपनी जगह बनाई है. दिलचस्प बात यह है कि उमरान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने का अनुभव है. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 11 विकेट झटके हैं.

हालांकि पिछले कुछ महीने से साधारण से प्रदर्शन होने के चलते उन्हें किसी सीरीज में सेलेक्टर्स मौका नहीं दे रहे हैं. लेकिन एशियन गेम्स उनके लिए एक बड़ा मौका होगा. इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के जरिए वो टीम इंडिया (Team India) में वापसी का दावा ठोक सकते हैं. उमरान ऐसे गेंदबाजों की लिस्ट में आते हैं जो 155 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं. लेकिन उन्हें अपने आपको और तराशने की जरूर होगी. बात करें शिवम मावी की तो उन्हें भी भारतीय़ टीम में डेब्यू मिल चुका है और उन्होंने 6 टी20 मैच खेलते हुए कुल 7 विकेट झटके हैं.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आर अश्विन की हुई टीम इंडिया में एंट्री, ये खिलाड़ी हुआ बाहर, अब ऐसी है भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया

"