T20 World Cup 2026: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बिजी. इसके बाद टीम को टी20 सीरीज भी खेलनी हैं. वहीं, 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की शुरूआत होने वाली है. जिसके लिए सभी टीमों की लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं, टूर्नामेंट के आगाज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, 11 जनवरी को वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया का धाकड़ खिलाड़ी चोटिल हो गया. अब ताजा अपडेट सामने आ रही है कि यह खिलाड़ी विश्व कप से भी बाहर हो सकता है.
T20 World Cup 2026 से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी
दरअसल, हम जिस भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह 26 साल के वाशिंगटन सुंदर हैं. रविवार 11 जनवरी को वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए सुंदर चोटिल हो गए थे. उन्हें गेंदबाजी करते वक्त निचली पसली के हिस्से में डिसकंफर्ट हुआ था. इसके बाद उन्हें वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया. मीडिया खबरों के मुताबिक, अब वाशिंगटन सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है.बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, वाशिंगटन अगले नागपुर में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से फिट नहीं हो पाएंगे.
हाल ही में एक BCCI ने पीटीआई को बताया, ‘वाशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है.’ अब सुंदर के वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ. दावा किया जा रहा है कि सुंदर बाहर हो सकते हैं और टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव हो सकता है.
पहले वनडे मैच में सुंदर का प्रदर्शन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत हुई थी. पहला मुकाबला डोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला गया था. कीवी टीम के खिलाप पहले ODI में सुंदर ने 5 ओवर की गेंदबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने 5.40 इकोनमी रेट से 27 रन दिए थे. वहीं, वह एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे. बल्लेबाजी में भी उन्होंने खास योगदान नहीं दिया. उन्होंने 7 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 7 रन बनाए.
T20 World Cup 2026 के लिए भारत का स्क्वाड
भारत क्रिकेट टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल
