This Is How Kuldeep Yadav Dismissed The New Zealand Captain
This is how Kuldeep Yadav dismissed the New Zealand captain

Kuldeep Yadav: भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर 21 खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को शुरूआती ओवरों में सही साबित किया मगर इसके बाद बीच के ओवरों में कीवी बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी की। हालांकि, अब न्यूजीलैंड की पारी के आखिरी चरण में भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर मैच में वापसी की है। इसी बीच टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइये आपको दिखाते हैं कि क्या है इस वीडियो में?

Kuldeep Yadav ने किया कीवी कप्तान का शिकार

Kuldeep Yadav

टीम इंडिया ने इस मुकाबले की शुरुआत काफी अच्छी की थी। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए पहले पावरप्ले में सिर्फ 34 रन खर्च किए और 2 विकेट झटके। मगर इसके बाद डैरिल मिचेल और रचिन रविंद्र के बीच तीसरे विकेट के लिए 159 रन की बड़ी साझेदारी हुई।

हालांकि, रचिन रविंद्र के आउट होने के बाद ब्लैक कैप्स की पारी एक बार फिर मुश्किलों में आ गई है। रचिन के बाद क्रीज पर आए कप्तान टॉम लैथम ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने उन्हें अपने जाल में फंसा कर चलता किया। कुलदीप की इसी घातक गेंदबाजी का वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: उत्पाती भारतीय फैंस की बदमाशी आई सामने, बांग्लादेश के सुपर फैन के ‘टाइगर’ को पुंछ पकड़ कर घुमाया

Kuldeep Yadav की हैरतअंगेज गेंदबाजी का वीडियो हुआ वायरल

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने जिस गेंद पर कीवी कप्तान को आउट किया वो कोई आम गेंद नहीं थी। कुलदीप ने यह गेंद काफी सोच समझकर डाली थी। दरअसल, 37वें ओवर की पांचवी बॉल को दाएं हाथ के स्पिनर ने स्टंप की सिधाई में बिना टर्न किए फेंका। साथ ही उन्होंने इस गेंद की लेंथ भी काफी नपी-तुली रखी।

बल्लेबाज कुलदीप की इस गेंद को बिलकुल नहीं समझ पाया और गेंद सीधे पैड पर जा लगी। गेंद और पैड का संपर्क होते ही पूरी टीम इंडिया ने एक सुर में एलबीडब्ल्यू की अपील की। अंपायर ने भी आउट करार दिया। मगर टॉम लैथम को अंपायर के फैसले पर भरोसा नहीं हुआ और डीआरएस की मांग की। हालांकि, फैसला रिव्यू करने के बाद थर्ड अंपायर ने भी लैथम को आउट करार दिया। इस तरह भारत को मुकाबले में चौथी सफलता मिली। इस पूरी घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं –

https://www.instagram.com/reel/CysxJqaPiUy/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड समेत इन 4 टीमों की सेमीफाइनल सीट हुई पक्की, पाकिस्तान सहित ये 6 टीम होगी बाहर, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...