Mahesh Tambe: क्रिकेट के मैदान पर कब कौन इतिहास रच दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है 39 वर्षीय भारतीय मूल के गेंदबाज महेश तांबे (Mahesh Tambe) ने, जिन्होंने महज 8 गेंदों में 5 विकेट लेकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया कीर्तिमान रच दिया है।
यह कारनामा उन्होंने फिनलैंड की ओर से खेलते हुए एस्टोनिया के खिलाफ किया, जिससे वह टी20I क्रिकेट में सबसे तेज़ पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। तो आइए आपको बताते है इस खिलाड़ी के बारे में विस्तार से…..
कौन है Mahesh Tambe?

महेश तांबे (Mahesh Tambe) का पूरा नाम महेश बालासाहेब तांबे है। वो मूल रूप से भारत के है, लेकिन फिनलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका जन्म 25 सितंबर 1985 को हुआ था और वर्तमान में वह 39 वर्ष के हैं। महेश तांबे एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और राइट-आर्म मीडियम पेस गेंदबाजी करते हैं।
उन्होंने 2021 में फिनलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। महेश अब तक फिनलैंड के लिए करीब 28 मुकाबले खेल चुके है, जिसमें वह लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या (कप्तान) अक्षर (उपकप्तान), संजू, रिंकू, रियान…..
8 गेंदों में उड़ा दी आधी टीम
दरअसल 27 जुलाई 2025 को फिनलैंड और एस्टोनिया के बीच खेले गए तीसरे T20I मुकाबले में यह ऐतिहासिक प्रदर्शन देखने को मिला। फिनलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज महेश तांबे (Mahesh Tambe) ने 17वें ओवर से गेंदबाजी की शुरुआत की और पहले ओवर की तीन गेंदों पर तीन विकेट चटका कर हैट्रिक ले ली।
फिर 19वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर दो और बल्लेबाजों को चलता किया। इस तरह उन्होंने महज 8 गेंदों में 5 विकेट लेकर एस्टोनिया की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।
बनाया नया रिकॉर्ड
आपको बता दें, 39 वर्षीय महेश तांबे (Mahesh Tambe) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड बहरीन के जुनैद अजीज़ के नाम था, जिन्होंने 10 गेंदों में 5 विकेट लिए थे।
वही टेस्ट-मान्यता प्राप्त टीमों में यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम था, जिन्होंने 11 गेंदों में 5 विकेट चटकाए थे। लेकिन अब इन सब को पछाड़ कर महेश तांबे सबसे तेज 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए है।
मैच का हाल
भारतीय मूल के महेश तांबे (Mahesh Tambe) के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन की बदौलत फिनलैंड ने एस्टोनिया को 141 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद फिनलैंड की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में खत्म हुआ संजू सैमसन का करियर, इस खिलाड़ी ने छीन ली उनकी आखिरी उम्मीद