Virat Kohli
This Pakistani cricketer created a rift among Indian players, said that Sachin is a child in front of Virat Kohli

भारत में आयोजित हुए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में सभी 10 टीमें अपना बेस्ट करना चाहती हैं। तो वहीं इनमें से कुछ चुनिंदा टीमें ही सेमीफाइनल का दावेदार बताई जा रही है। जिसमें अभी तक तीन में से तीन मैच जीत चुकी टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम भी शामिल हैं। लेकिन शायद भारत का पहला नंबर आना किसी को गवारा नहीं लग रहा है। इसलिए विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर के बीच कंपैरिजन की होड़ फिर से शुरू हो चुकी है। हाल ही में एक बड़े क्रिकेटर ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान जारी कर तहलका मचा दिया।

इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

Usman Khawaja
Usman Khawaja

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान मूल के उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) इस समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हैं। उन्होंने हाल ही में फॉक्स क्रिकेट को दिए एक बयान के जरिए पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है। उनका यह बयान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और किंग विराट कोहली (Virat Kohli) के कंपैरिजन से भी जुड़ा हुआ है। जिसके बाद उनकी चर्चा हर तरफ होने लगी है।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अपनी इस टिप्पणी में विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर कहा कि एकदिवसीय मैचों में, मैं यह कहने जा रहा हूं कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से काफी बेहतर हैं, यदि आप आंकड़े देखें, तो उन्होंने लगभग उतने ही शतक लगाए हैं, जितना सचिन ने बनाए थे, उन्होंने बहुत कम खेल खेले हैं- जब मैं बड़ा हुआ तो सचिन बेंचमार्क थे। लेकिन क्या विराट कोहली कर रहे हैं, किसी ने नहीं किया है।

टूर्नामेंट में विराट कोहली का जलवा

Sachin Tendulkar Virat Kohli

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत का सबसे पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था। उस मैच में जहां भारतीय टीम दो रनों पर अपने तीन विकेट खो चुकी थी। इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेहतरीन पारी खेली और केएल राहुल के साथ मिलकर टीम इंडिया को टूर्नामेंट में शानदार जीत दिलाई। उनकी इसी पारी से शायद तमाम ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी बहुत परेशान है और उस हार को हजम नहीं कर पा रहे हैं।

हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने केवल उस मैच में ही बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया। बल्कि उसके अगले मैच में ही अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक शानदार अर्धशतक भी जड़ा। इसके अलावा हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा के साथ मिलकर अपनी टीम के लिए उच्च स्तरीय प्रदर्शन भी किया और कई पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट करने में प्लानिंग का हिस्सा भी रहे।

 

इसे भी पढ़ें:-

VIDEO: पाकिस्तान के खिलाफ लंबे-लंबे छक्के मारने के बाद रोहित शर्मा ने अंपायर को दिखाया बाईसेप्स, बोले – ‘वो मेरे बैट पर..’ 

इस समीकरण के साथ अफगानिस्तान कर जाएगी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई, फिर होगी टीम इंडिया से भिडंत

"