This-Player-Announced-His-Retirement-Between-Ind-Vs-Eng-Test-Series-Will-Play-His-Last-Match

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच जीतकर टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर बढ़त लेना चाहेगी. लेकिन तीसरे मैच से पहले एक खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस खिलाड़ी के संन्यास की घोषणा के बाद टीम को बड़ा झटका लगा है. इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ सकता है.

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच किया संन्यास का ऐलान

Teaam India

दरअसल, भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG)  टेस्ट सीरीज के साथ साथ, वेस्टइंडीज का भी ऑस्ट्रेलिया दौरा चल रहा है. वनडे सीरीज 3-0 से हारने के बाद अब दोनों टीमें 9 फरवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलगी। लेकिन इससे पहले दो बार के टी20 विश्व कप विजेता आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपने संन्यास के बारे में एक बड़ा संकेत दिया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो ने रसेल के हवाले से कहा,

“कोच के साथ चर्चा के आधार पर मैंने उनसे कहा कि विश्व कप के बाद मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो जाऊंगा, लेकिन अगर उन्हें मेरी जरूरत पड़ी तो मैं संन्यास ले लूंगा।”

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में हुआ बड़ा उलटफेर, इन 4 खिलाड़ियों की चढ़ाई गई बलि

Andre Russel का क्रिकेट करियर

Andre Russel

आंद्रे रसेल (Andre Russell) की हाल ही में वेस्टइंडीज टी20 टीम में वापसी हुई है. वह दिसंबर 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम की 3-2 से सीरीज जीत का हिस्सा थे और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भी टीम में हैं। इंग्लैंड सीरीज से पहले, रसेल ने आखिरी बार नवंबर 2021 में टी20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के लिए खेला था।
उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 72 इंटरनेशनल टी20, 56 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेला है। पावर-हिटर ने टी20 में 846 रन, वनडे में 1034 रन और टेस्ट में 2 रन बनाए हैं। विकेटों के कॉलम में, इस ऑलराउंडर के नाम टी20 में 46, वनडे में 70 और टेस्ट में 1 विकेट है।

यह भी पढ़ें: 10 मैचों में फ्लॉप होता हैं ये भारतीय बल्लेबाज, 11वें मैच में शतक ठोक फिर कर लेता अगले दस मैचों में जगह पक्की

"