This Player Announced Retirement Before Pune Test
Retirement

Retirement: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था, जिसमें मेजबान भारत को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। अब श्रृंखला का दूसरा मैच 24 सितंबर से में खेला जाना है। भारत को यह सीरीज जीतने के लिए के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा। मगर इस महतपूर्ण मैच के शुरू होने से पहले एक दिन पहले खेल जगत को बड़ा झटका लगा है। एक धाकड़ खिलाड़ी ने अचानक सन्यांस का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है।

इस दिग्गज ने लिया Retirement

Team India
Team India

ऑस्ट्रेलिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थिएम ने अपना करियर खत्म करने (Retirement) का फैसला लिया है। उन्होंने एर्स्टे बैंक ओपन में लुसियानो डार्डेरी के खिलाफ पहले दौर में हारने के बाद फैंस को यह झटका दिया। डोमिनिक को शानदार करियर और दूसरी पारी की शुरुआत के लिए टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर और राफेल नडाल ने भी बधाई दी है।

यह भी पढ़ेंसाउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 सदस्यीय टीम इंडिया हुई घोषित, वर्ल्ड कप जीताने वाले 5 खिलाड़ियों को मिला मौका

दिग्गजों ने दी बधाई

Dominic Thiem
Dominic Thiem

31 साल के डोमिनिक थिएम ने अपने सन्यांस (Retirement) की घोषणा करते हुए लिखा, “मैं सभी को इतने वर्षों के समर्थन के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं। मैं इस करियर का केवल एक हिस्सा हूं। पूरी यात्रा एक सपने की तरह रही है और मैं चाहता हूं कि आज दोपहर, आज शाम आपकी हो। धन्यवाद।”

फेडरर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा, “एक शानदार करियर का अंत हो गया। बधाई हो डोमी।” वहीं, नडाल ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, “डैंके डोमी”

शानदार रहा करियर

Dominic Thiem
Dominic Thiem

ऑस्ट्रियाई दिग्गज ने 2020 यूएस ओपन का ख़िताब जीतकर सनसनी मचा दी थी। इसके अलावा उन्होंने अन्य तीन ग्रैंड स्लैम का फाइनल भी खेला है। इसके अलावा टेनिस के ‘बिग थ्री’ – नोवाक जोकोविच, नडाल और फेडरर के खिलाफ उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है, जहां उन्होंने 46 प्रतिशत मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ेंIPL 2025: SRH की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, ट्रेविस हेड को नहीं, इन 3 खिलाड़ियों को काव्या मारन ने किया रिटेन

"