This Player Became Penniless After Being Dropped From Team India
Team India

Team India: भारत के लाखों युवा हर दिन टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देखते हैं। मगर इनमें से मुट्ठी भर लोगों का ही सपना पूरा हो पाता है और जिनका हो गया शोहरत उनके कदम चूमती है। रातों रात वह खिलाड़ी सेलिब्रिटी बन जाता है।

हालांकि, इस शोहरत को बरक़रार रखने के लिए उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन भी करना पड़ता है, जो अक्सर खिलाड़ी नहीं कर पाते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी की हैरान करने वाली तस्वीर वायरल हो रही है, जो एक समय पर टीम इंडिया (Team India) का स्टार हुआ करता था।

कंगाल हुआ यह खिलाड़ी?

Team India Test
Team India Test

दरअसल, सोशल मीडिया पर टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे एक पेट्रोल पंप पर खड़े होकर गाड़ियों में फ्यूल भरते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान जरूर हैं, लेकिन इसके पीछे छुपा दर्द उनकी आंखों से झलक रहा है। इस तस्वीर को देख फैंस अटकलें लगा हैं कि टीम इंडिया से बाहर होने के बाद शॉ अपना पेट पालने के लिए पेट्रोल पंप पर काम कर रहे हैं। बहरहाल पर भी भारतीय बल्लेबाज की यह तस्वीर नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : टैक्स देने के मामले में विराट कोहली ने सचिन-धोनी जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे, इस लिस्ट से रोहित शर्मा का नाम गायब

Team India में नहीं मिल रहा मौका

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया (Team India) के आखिरी बार 2021 में श्रीलंका दौरे पर क्रिकेट खेला था। इसके बाद से ही वे भारतीय स्क्वाड से दूर चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में जमकर रन बनाए हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं दिया जा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भी उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

24 साल के पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन की बात करें, तो भारत के लिए उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 42.37 की औसत से 339 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले हैं। इसके अलावा 6 वनडे मुकाबलों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 31.50 की एवरेज से 189 रन बनाए हैं। वहीं, एकमात्र टी20 इंटरनेशनल में वो अपना खाता भी नहीं खोल सके।

यह भी पढ़ें : ‘कभी बैट नहीं उठाया और….’ राहुल गांधी ने जय शाह पर किया जुबानी हमला, ICC चेयरमैन बनते ही लगी मिर्ची