This-Player-Betrayed-India-And-Took-4-Wickets-For-Australia-Cricket-Team

Australia Cricket Team: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर – नवंबर में भारतीय सरजमीं पर खेला जाना है। इसके लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। भारत और पाकिस्तान जैसे टीमें इस समय एशिया कप खेल रही हैं, जबकि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आपस में द्विपक्षीय सीरीज खेल रही हैं।

इसी क्रम में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (Australia cricket team) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबानों को पहले टी20 में 111 रन से करारी शिकस्त दी। कंगारुओं की इस जीत में भारतीय मूल के एक खिलाड़ी का बड़ा हाथ रहा, जिसने अपने डेब्यू मैच में ही सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

डेब्यू मैच में दिखाया कमाल

Tanveer Sangha
Tanveer Sangha

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia cricket team) काफी मुश्किलों में नजर आ रही थी। उनके कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में युवा स्पिनर तनवीर संघा को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। दाएं हाथ के स्पिनर ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 31 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने प्रोटियाज टीम के कप्तान एडन मारक्रम, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्बस और मार्को यानसन जैसे बड़े खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया।

यह भी पढ़ें: धोनी का तैयार किया हुआ गेंदबाज एशिया कप 2023 में भारत के लिए बनेगा दिक्कत, रफ्तार से काटता है बवाल

भारत से है खास रिश्ता

Tanveer Sangha
Tanveer Sangha

तनवीर संघा का जन्म ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हुआ था और वे वहीं पले बढे। मगर उनके पिता जोगा संघा का जन्म भारत में हुआ था। वे पंजाब के रहीमपुर गांव के रहने वाले हैं। हालांकि, तनवीर के पिता ने 1997 में भारत छोड़ दिया था और वे ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गए। इसके बावजूद तनवीर अपने पिता के साथ अक्सर अपने रिश्तेदारों से मिलने भारत आते रहते हैं।

ऐसा रहा मैच का हाल

Mitchell Marsh
Mitchell Marsh

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia cricket team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 92 रन की पारी खेली। जवाब में दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाज क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा। 8.4 ओवर में ही उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (56) ने कुछ संघर्ष अवश्य किया, मगर यह दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। पूरी प्रोटियाज टीम 15.3 ओवर में 115 रन बनाकर आउट हो गई।

बता दें तनवीर संघा इस मैच में 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। ऐसे में उन्हें अक्टूबर – नवंबर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में भी मौका दिया जा सकता है, क्योंकि ये मेगा इवेंट इस बार भारतीय सरजमीं पर खेला जाना है, जहां स्पिनर्स का काफी बोलबाला देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें: “अब भारत के खिलाफ भी..” जीत के बाद बाबर आजम के सिर चढ़कर बोला घमंड, टीम इंडिया के खिलाफ मैच को लेकर दिया सनसनीखेज़ बयान