This-Player-Has-Become-A-Headache-For-Team-India-Now-He-May-Announced-His-Retirement-From-Cricket

Team India: टीम इंडिया (Team India) ने इस साल की शुरुआत जीत के साथ की है. दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में भारत ने पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता. अब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है. इस दौरे पर इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा. लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले इस खिलाड़ी की फॉर्म ने टीम की चिंता बढ़ा दी है. पिछली कुछ टेस्ट सीरीज में इस बल्लेबाज का बल्ला शांत रहा है. ऐसे में ये बल्लेबाज टीम के लिए सिरदर्द बन गया है. यह बल्लेबाज आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकता है।

Team India से संन्यास ले सकता है ये खिलाड़ी

Team India

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) पूरी तरह से तैयार है. लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पिछली कुछ टेस्ट सीरीज में बेहद साधारण प्रदर्शन किया है. उनके बल्ले से कोई रन नहीं निकला है. यह टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय है. अगर अय्यर इस टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ऐसे में अब वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोच सकते हैं और अपना पूरा ध्यान वाइट बॉल क्रिकेट पर केंद्रित कर सकते हैं। उन्होंने पिछली कुछ सीरीज में वाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

पिछेल एक साल में नहीं लगा एक भी अर्धशतक

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वाइट बॉल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है. टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला खामोश रहा है. साल 2023 में उन्होंने 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 79 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला. ये आंकड़े बताते हैं कि वह पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने अब तक अपने करियर में 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 39.27 की औसत से 707 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं. अब अगर उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपना करियर बचाना है तो उन्हें इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश को हल्के में लेकर चुनी गई टेस्ट टीम, गिल बने कप्तान, तो पुजारा-ईशांत समेत 8 बुजुर्ग खिलाड़ियों की वापसी

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, ईशान कप्तान, इन 6 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

"