This Player Has Left Team India And Is Playing With This Foreign Team.

Team India: भारत में इस बार आईसीसी का सबसे बड़ा मेगा इवेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान देश-विदेश की सबसे तगड़ी टीम भारत में आकर इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनेग। जिसको लेकर टीम इंडिया ने हाल ही में अपने 15 सदस्य खिलाड़ियों का ऐलान भी किया था। हालांकि इस दौरान कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) की वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखा गया। इसके बाद उन फ्लेयरों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, लेकिन अब एक खिलाड़ी ने टीम इंडिया (Team India) का साथ छोड़ विदेशी धरती पर क्रिकेट खेलने का निर्णय भी ले लिया है।

इस खिलाड़ी ने छोड़ा भारत

Karun Nair
Karun Nair

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जोड़ने वाले करुण नायर (Karun Nair) ने अब भारत छोड़ इंग्लैंड की धरती पर उनकी टीम के साथ क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है। दरअसल वे भी अब उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आ गए हैं, जो काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए विदेशी धरती पर जा रहे हैं। बीते दिनों वह काफी सुर्खियों में आए थे, लेकिन अब आखिरकार उन्होंने टीम इंडिया (Team India) का साथ छोड़कर इंग्लैंड जाने का फैसला लिया है।

करुण नायर के अलावा टीम इंडिया (Team India) के कई अन्य ऐसा प्लेयर भी हैं। जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद भी काउंटी क्रिकेट का रुख कर चुके हैं। जिसमें उमेश यादव, नवदीप सैनी, पृथ्वी शॉ जैसे बड़े दिग्गज नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा खबर यह भी आ रही है कि युजवेंद्र चहल ने भी काउंटी क्रिकेट की कैंट टीम के साथ कोई करार किया है। बता दें कि करुण नायर नॉर्थम्पटनशायर की टीम की ओर से इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे, जिसको लेकर टीम ने खुद ट्वीट कर जानकारी शेयर की है।

करुण नायर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

Karun Nair
Karun Nair

गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग के बाद करुण नायर टीम इंडिया (Team India) की ओर से पहले बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में शानदार तीसरा शतक जड़ा है। इसके बाद से वह रातों-रातों एक सुपरस्टार बन गए। लेकिन उस पारी के अलावा उनके नाम कोई भी बढ़िया स्कोर नहीं है। उन्होंने 6 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों में केवल 374 रन बनाए हैं। इसमें भी उनकी 303 रनों की एक पारी शामिल हैं। इसके अलावा उन्हें दो वनडे मैच खेलने का भी मौका मिला है, इन दोनों मैचों में उन्होंने मात्र 46 रन बनाए हैं। राजस्थान के जोधपुर में जन्मे करुण नायर (Karun Nair) ने आईपीएल के 76 मुकाबले भी खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 1496 रन बनाए हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- क्यूटनेस में तैमूर-जेह को भी मात देती हैं रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा, तस्वीर देख भूल जाएंगे सभी स्टार किड्स

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय खूंखार टीम इंडिया का ऐलान, 12 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी