This Player Of Indian Origin Leaves Team India And Plays Cricket For Oman.

Team India : इस साल जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में सह मेजबान यूएसए की टीम में कई भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान टीम के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवल्कर तेजी से सुर्खियों में छाए हुए थे, अब उन्ही के तरह एक और भारतीय मूल के क्रिकेटर को लेकर खूब चर्चा हो रही है जो टीम इंडिया (Team India) छोड़कर ओमान की टीम से क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहा है, आगे हम उस स्टार क्रिकेटर के बारें में विस्तार से बताने वाले है।

Team India छोड़ ओमान के लिए खेल रहा ये खिलाड़ी

Kashyap Prajapati
Kashyap Prajapati

भारतीय मूल के कई खिलाड़ी अक्सर टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिलने पर दूसरे देश का रुख करते है और दूसरी कन्ट्री के लिए क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते है। आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारें में बात करने वाले है, जो भारतीय मूल का होने के बाद भी ओमान क्रिकेट टीम (Oman Cricket Team) के लिए क्रिकेट खेलता है। उस खिलाड़ी का नाम कश्यप प्रजापति (Kashyap Prajapati) है, ये टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आते है। कश्यप ने टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में ओमान का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आते है।

यह भी पढ़ें: 93 चौके-छक्के ….18 साल के लड़के ने सचिन-विराट का भी तोड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ इतनी ही गेंदों में जड़ डाले 498 रन

गुजरात का रहने वाला है ये खिलाड़ी

Kashyap Prajapati
Kashyap Prajapati

भारत के मूल क्रिकेटर कश्यप प्रजापति (Kashyap Prajapati) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओमान क्रिकेट टीम (Oman Cricket Team) का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आते है। आपको जानकारी के लिए बता दें की धाकड़ खिलाड़ी का जन्म गुजरात के खेड़ा में 11 अक्टूबर 1995 में हुआ था। हालांकि ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) छोड़कर ओमान के लिए खेलते हुए नजर आते है।

शानदार है इनके आंकड़े

Kashyap Prajapati
Kashyap Prajapati

ओमान के लिए क्रिकेट खेलने वाले स्टार बल्लेबाज कश्यप प्रजापति (Kashyap Prajapati) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो इनके आंकड़े बेहतरीन रहे है। स्टार क्रिकेटर ने 36 वनडे मैचों की 35 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 28.45 की औसत से 996 रन बनाएं है। इस दौरान वनडे क्रिकेट में इनके बल्ले से 2 सेंचुरी तथा 5 हाफ सेंचुरी निकली है।

वहीं टी20 फॉर्मेट में स्टार क्रिकेटर ने 44 मैचों की 43 पारियों में धाकड़ खिलाड़ी ने 31.78 की औसत से 828 रन बनाएं है, इस फॉर्मेट में इन्होंने 6 अर्धशतकीय पारी खेली है। कश्यप प्रजापति के अतिरिक्त कई ऐसे खिलाड़ी है, जो टीम इंडिया (Team India) की जगह अन्य देशों की टीमों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आते है।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 3 टी20 मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! MI-CSK के 4 – 4 खिलाड़ियों को मौका

"