This Player Of Team India Has Been Ruined Because Of Alcohol

Team India: शराब की बुरी लत किसी भी इंसान को बर्बाद कर देती है. फिर चाहे वह आम आदमी हो या फिर दुनिया का सबसे महान क्रिकेटर. यह इतनी बुरी लत होती है कि इंसान को अर्श से फर्श पर लाकर खड़ा कर देती है आज टीम इंडिया (Team India) के ऐसे ही एक महान क्रिकेटर के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिनका करियर शराब के कारण पूरी तरह बर्बाद हो गया. एक समय था जब उन्हें क्रिकेट का सरताज कहा जाता था लेकिन शराब की बुरी लत ने उन्हें इतना पीछे धकेल दिया कि आज वह गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं.

Team India: शराब की लत से बर्बाद हुआ यह महान खिलाड़ी

Team India

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं विनोद कांबली है जो कभी टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर की जान माने जाते थे. मौजूदा समय में वह कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. विनोद कांबली एक समय में तेंदुलकर के साथ क्रिकेट खेला करते थे जिनकी बल्लेबाजी देखकर हर कोई कहता था कि आने वाले समय में उनके जैसा कोई बल्लेबाज नहीं होगा, लेकिन उन्होंने अपने खेल से ज्यादा शराब को अहमियत दी तब उनका यह हाल है.

खौफ से कांपते थे क्रिकेटर्स

Team India

विनोद कांबली अपने समय के ऐसे महान खिलाड़ी माने जाते थे जो अगर शराब की बुरी लत के शिकार नहीं होते तो आज तेंदुलकर और अनिल कुंबले से भी इनका ऊंचा नाम होता. विनोद कांबली के सामने अच्छे-अच्छे खिलाड़ी भी खौफ खाते थे जिनकी तुलना महान खिलाड़ियों के साथ होती थी, लेकिन विनोद कांबली की एक बुरी लत ने उनका जीवन पूरी तरह से बर्बाद कर दिया.

आज घर चलाने को भी है मोहताज

लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे विनोद कांबली को शराब की लत ने इतनी बुरी तरह जकड़ लिया कि वह कब खेल से दूर हो गए उन्हें पता ही नहीं चला. मौजूदा समय में बीसीसीआई उन्हें जो पेंशन देती है उसी से उनका घर चलता है. कई बार तो वह इस कदर आर्थिक तंगी से परेशान हो गए थे कि उनके पास खुद का इलाज करने के लिए भी पैसे नहीं थे जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) के कई साथी खिलाड़ियों ने उनके मदद की. इसके बावजूद भी जैसे तैसे वह अपनी जिंदगी जी रहे हैं.

Read Also: क्रिकेट से ज़्यादा खाने पर ध्यान देते हैं ये टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी, सारे काम छोड़ हर घंटे लेते हैं एक मील