This-Player-Of-Team-India-Has-Got-Married-To-His-Own-Relative

Team India: फिल्मी सितारों की तरह क्रिकेटरों का भी बहुत बड़ा फैनबेस रहता है, जो उनके बारे में सब कुछ जानना चाहता है। क्रिकेटर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं। क्रिकेटर जहां मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन से हमारा दिल जीत लेते हैं, वहीं उनकी निजी जिंदगी अक्सर राज बनकर रह जाती है। आज हम टीम इंडिया (Team India)  के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने रिश्तेदार से शादी की है।

Team India इस खिलाड़ी ने अपनी बहन से की है शादी

Team India

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपने बिस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. उन्हें ‘नजफगढ़ के नवाब’ के नाम से भी जाना जाता था. बल्लेबाजी में उनके नाम कई रिकॉर्ड रहे हैं. उन्होंने 22 अप्रैल 2004 को आरती अहलावत (Aarti Ahlawat) से शादी की। हालाकिं, उनका परिवार पहले उनकी शादी के पक्ष में नहीं था, क्योंकि सहवाग और आरती दूर के रिश्तेदार थे। सहवाग के चचेरे भाई की शादी आरती की चाची से हुई है, जिससे ये दोनों आपस में रिस्तेदार लगते हैं। लेकिन दोनों के बीच प्यार को देखकर आखिर में दोनों के परिवार वाले उनकी शादी के लिए राजी हो गए।

पहले 7 फीट के गेंदबाज ने नेपाल पर बरपाया कहर, फिर बल्लेबाजों ने जमाया रंग, पाकिस्तान ने 54 रनों से विश्व कप में दर्ज की दूसरी जीत

शादी में पहली बार हुई थी मुलाकात

Virender Sehwag With His Wife

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की मुलाकात आरती से एक शादी समारोह में हुई तब वह सिर्फ 7 साल की थीं। शादी में अपनी पहली मुलाकात के बाद, दोनों अंत बहुत करीबी दोस्त बन गए और समय के साथ उनका रिश्ता मजबूत होता गया। इससे पहले कि उन्हें इसका एहसास होता, दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। 21 साल की उम्र में सहवाग ने आरती को प्रपोज करने का फैसला किया, जिस पर उन्होंने ‘हां’ कह दिया। अब दोनों खुशी-खुशी शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं, जिनके नाम आर्यवीर और वेदांत है.

यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 देख समझ से परे है रोहित शर्मा के ये 2 फैसले, इन खिलाड़ियों को मौका देकर की बड़ी गलती

"