Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म होने के बाद अब टीम वनडे सीरीज खेल रही है. तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा मैच 21 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके बाद टेस्ट सीरीज शुरू होगी. लेकिन टीम के एक खिलाड़ी ने टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. नाम वापस लेने के बाद ये खिलाड़ी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ जमकर मस्ती कर रहा है.
Team India का ये खिलाड़ी Amitabh Bachchan के साथ कर रहा मौज
टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के साथ दो टेस्ट मैच खेलने हैं. सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है. लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. उनकी जगह श्रीकर भरत (Srikar Bharat) को टीम में शामिल किया गया है. ईशान ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया है. अब खबरें हैं कि वह कौन बनेगा करोड़पति में आने वाले हैं। इस शो में उनके साथ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भी आने वाली हैं.
टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की होगी वापसी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस टेस्ट सीरीज में खेलते नज़र आएंगे। आपको बता दें की वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद तीनों खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया (Team India) की कमान संभालेंगे। दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद टीम इंडिया को अफ़ग़ानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
यह भी पढ़ें: चहल, सुंदर, पाटीदार, आकाशदीप की एंट्री, इन 4 खिलाड़ियों की छुट्टी, तीसरे ODI के लिए टीम इंडिया घोषित