Team India: देशभर में आज 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन को लेकर जश्न मनाया जा रहा है. इस भव्य प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देशभर से कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. इस दिन अयोध्या में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. इसको लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं. इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है. जिसमें सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और कपिल देव जैसे बड़े नाम शामिल हैं. लेकिन मौजूदा टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी को इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया है.
Team India के स्टार खिलाड़ी को नहीं किया गया आमंत्रित
राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन समारोह के लिए भारतीय क्रिकेट के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों को निमंत्रण भेजा गया है. लीजिए टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इस भव्य आयोजन के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। सूर्य पूजा पाठ में बहुत रुचि रखते हैं। उन्हें कई बार मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में देखा गया है। वह साल 2023 में उज्जैन के महाकाल मंदिर भी गए थे. वहां उन्होंने रुद्राभिषेक भी किया था.
कब तक होगी Suryakumar Yadav की Team India में वापसी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) चोट के कारण भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान सीरीज नहीं खेल पाए थे. सूर्या फिलहाल एनसीए में डॉक्टरों के निगरानी में हैं. हालाकिं अभी तक उनकी वापसी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है की सूर्या आईपीएल 2024 फिट होकर मैदान में मौत सकते हैं. टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्या की फिटनेस टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 इसी साल जून महीने में खेला जाना है. ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट के लिए उनका फिट रहना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे जेम्स एंडरसन, इस दिन खेलेंगे अपना विदाई मैच