रवीन्द्र जडेजा की जगह Suryakumar Yadav को टीम में शामिल करने पर इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहा – “कोई गांरटी नहीं कि……..∼
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) काफी समय से अपनी शानदार लय में चल रहे हैं। उनके प्रदर्शन ने हर किसी को बेहद प्रभावित किया हैं। बड़े मैचों में खेलने के बाद कुछ दिनों पहले सूर्या ने कहा था कि वह टेस्ट फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं। फिलहाल, टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है, इसके बाद बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना होगी।
बता दें कि 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को रवीन्द्र जडेजा की जगह स्टैंडबॉय प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर इस क्रिकेट खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है।
Vinayak Mane ने Suryakumar Yadav पर दिया बड़ा बयान

दरअसल मुंबई की टीम में खेले चुके विनायक माने (Vinayak Mane) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बेहद करीबी से जानते है और वह उनके साथ अपनी टीम में खेल भी चुके हैं। अब उन्होंने हाल ही में सूर्या के टेस्ट क्रिकेट में खेलने पर अपनी राय दी है। बता दें कि विनायक माने सूर्यकुमार यादव को अंडर-19 के दिनों से जानते हैं। विनायक ने द स्काई के बारे में बात करते हुए कहा कि, सूर्यकुमार यादव टेस्ट फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं।
हालांकि, विनायक माने का मानना है कि वर्ल्ड कप की तरह ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टेस्ट क्रिकेट में कितने सफल होंगे इस बात की कोई गारंटी नहीं है। गौरतलब है कि सूर्या के लिए साल 2022 बेहद अच्छा रहा है। उन्होंने वर्ल्ड कप में भी अपनी तूफानी पारी के बदौलत कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वहीं, पिछले दिनों सूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।
रवीन्द्र जडेजा की जगह सूर्या को टीम में मिली जगह

गौरतलब है कि चोटिल होने की वजह से रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को स्टैंडबॉय प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया हैं। हालांकि कई लोग उनके टेस्ट सीरीज प्रदर्शन पर संदेह जता रहे हैं। सूर्या के अलावा सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) को बतौर स्टैंडबॉय प्लेयर के रूप में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया हैं।
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
यह भी पढ़िये :
कौन बनेगा Team India का सिलेक्टर? BCCI को मिली 80 एप्लीकेशन, यह दिग्गज रेस में सबसे आगे|