Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान श्रीलंका में इस टूर्नामेंट का लिप्त उठा रही है। लेकिन इस बीच एक बुरी खबर भारत के तमाम क्रिकेट फैंस के लिए सामने आ गई है। एक भारतीय प्लेयर चोटिल होने के कारण लगभग तीन से चार महीनों के लिए अब क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाला है। बता दें की टीम इंडिया (Team India) में इसी टूर्नामेंट के दौरान ही लगभग पूरी फिट टीम एक साथ दिखाई दी थी। लेकिन अब फिर से इस तरह की खबरें भारतीय टीम (Team India) के लिए चिंता का विषय बन जाती है।
चोटिल होने के कारण यह प्लेयर होगा क्रिकेट से दूर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे वक्त से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। मगर इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। टीम इंडिया (Team India) का यह सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट में भी इस समय खेल रहा था। शॉ ने नॉर्थम्पटनशायर के लिए कई मैच भी खेले। लेकिन इसी दौरान वे चोटिल भी हो चुके हैं। बताया जा रहा ही कि पृथ्वी शॉ के घुटने में गंभीर चोट लगी है।
इंडियन एक्सप्रेस की एक खास रिपोर्ट के अनुसार पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को तीन-चार महीनों के लिए अब किसी भी प्रकार के क्रिकेट से दूर होना पड़ सकता है। बता दें कि वे इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान नॉर्थम्पटनशायर के लिए एक वनडे मैच में चोटिल हो गए थे। टीम इंडिया (Team India) के इस खिलाड़ी को अगस्त 2023 में घुटने में गंभीर चोट लगी थी। उन्होंने इंग्लैंड की पिचों पर दमदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा था।
3-4 महीनों तक नहीं खेल पाएंगे शॉ
गौरतलब है कि इस मामले में अब कुछ मीडिया संस्थाओं के हवाले से खबरें यह भी आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की चोट को लेकर खुद पुष्टी की कर दी है। वे तीन-चार महीनों के लिए अब क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे और इस दौरान वह रिहैब में रहने वाले हैं। बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने इस मामले में बताया कि भारतीय टीम (Team India) के ओपनर रहे पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद उनकी एमआरआई की गई थी। इसमें यह भी पता चला कि उनके घुटने की लिगामेंट में इंजरी है। अब उनकी आगे सर्जरी होगी या फिर नहीं, इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।