Shreyas Iyer: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से तीन वनडे मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. जिसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दी गई है. जबकि शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. लेकिन अय्यर की वापसी से एक धाकड़ खिलाड़ी का पत्ता कट गया है. हाल ही में उसने शतक भी लगाया था. इसके बावजूद भारतीय टीम में अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी से उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. चलिए तो जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी?
Shreyas Iyer की वजह से कौन सा खिलाड़ी हुआ बाहर?
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह ऋतुराज गायकवाड़ हैं. हाल ही में वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. जिस नंबर पर अय्यर खेलते हैं.अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में तो गायकवाड़ का बल्ला खास नहीं चला. लेकिन दूसरे वनडे में उन्होंने दमदार बल्लेबाजी की और 83 गेंदों में कुल 105 रन बनाए. उनके बल्ले से 12 चौके और दो छक्के भी निकले. गौरतलब है कि ऋतुरात का वनडे क्रिकेट में यह पहला शतक था. हालांकि तीसरे वनडे में गायकवाड़ को स्क्वाड से बाहर कर दिया गया.
विजय हजारे ट्रॉफी में गायकवाड़ का चला बल्ला
विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ महाराष्ट्र की टीम की कप्तानी कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 164 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा मुंबई के खिलाफ उन्होंने बल्ले से 66 रन कूटे. गायकवाड़ ने एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी वापसी के लिए ऐलान कर दिया है. लेकिन शायद ही उनकी अब वापसी हो. जब तक कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होगा, तब तक ऋतुराज गायकवाड़ को जगह मिलना मुश्किल है.
रूतुराज गगायकवाड़ ने साल 2022 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. हालांकि अभी तक उन्होंने सिर्फ 9 ODI खेले हैं. जिसमें उन्होंने 228 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला. वहीं, टी20 में गायकवाड़ ने 23 मैच खेले. जिसमें उन्होंने कुल 633 रन जोड़े.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.
