Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) ने अबतक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है. वहीं, बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है. माना जा रहा है कि इस सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और एक नए खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जा सकती है.
इस खिलाड़ी को दी जाएगी टीम इंडिया की कप्तानी
मैथ्यू वेड इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं अगर टीम इंडिया की बात करें तो नए खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्यकुमार ने टी20 में अपनी काबिलियत दिखाई है. सूर्या टी20 टीम के उपकप्तान भी हैं. ऐसे में मैनेजमेंट इन्हें इस सीरीज के लिए टीम की कप्तानी सौंप सकती है. टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या चोट के कारण वर्ल्ड कप के कुछ मैच भी नहीं खेल पा रहे हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह आगामी सीरीज भी मिस कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो सूर्या की कप्तानी पक्की है.
नए चेहरे को टीम में किया जा सकता है शामिल
सूर्यकुमार यादव ने बार-बार टी20 क्रिकेट में अपने आप को साबित किया है. सूर्या ने अबतक अपने टी20 करियर में 53 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 46.02 की औसत से 1841 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 172.7 का स्ट्राइक रेट रहा है. उन्होंने 3 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन है. इस सीरीज की बात करें तो टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. जिसमे यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, उमरान मलिक और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल हो सकता है.
यह भी पढ़ें: वर्ल्डकप के ठीक बाद छीन लिया जाएगा राहुल द्रविड़ से कोच का पद, इस दिग्गज को मिलेगी जिम्मेदारी