Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां जोरों पर हैं. आईपीएल नीलामी 2024 खत्म होने के बाद सभी टीमें अपना-अपना प्लान बना रही हैं. आगामी आईपीएल के लिए कुछ टीमों ने बड़े बदलाव किए हैं. इसको लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने भी अपना प्लान तैयार कर लिया है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मेंटर के तौर पर टीम में वापसी के बाद एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने आईपीएल 2024 के लिए नितीश राणा को कप्तानी से हटाकर इस खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी है.
Kolkata Knight Riders को मिला नया कप्तान
नितीश राणा (Nitish Rana) को आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की कप्तानी सौंपी गई थी। उन्होंने टीम की अच्छी कप्तानी की थी। लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए मेंटर के तौर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टीम में वापसी के बाद उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने एक बार फिर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तानी सौंपी है. आपको बता दें कि अय्यर चोट के कारण आईपीएल 2023 नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं और आगामी आईपीएल में कोलकाता की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
Kolkata Knight Riders में हुए कई बदलाव
टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के बाद ठीक हो गए हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. ऐसे में वह एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. गौतम गंभीर के मेंटर बनने के बाद टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं. इससे पहले कई खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया गया था. कोलकाता ने मिचेल स्ट्रक को भी अपनी टीम में शामिल किया है. स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं.
यह भी पढ़ें: साल 2024 में 15 टेस्ट और महज 3 वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने दी बड़ी जानकारी
दिल्ली कैपिटल्स ने किया अपने कप्तान का ऐलान, ऋषभ पंत को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दी जिम्मेदारी