Cameron Green: आईपीएल 2026 के लिए 369 खिलाड़ियों पर अबू धामी में नीलामी की शुरूआत हो गई है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. उन को IPL 2026 की फेमस फ्रेंचाइजी ने 25 करोड़ की मोटी बोली लगाकर टीम में शामिल कर लिया है. हालांकि, ऑक्शन में कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई. चलिए तो आगे जानते हैं कि किस टीम की झोली में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आया है…..
Cameron Green को किस टीम ने खरीदा?
दरअसल, 26 साल के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के लिए ऑक्शन में कई टीमों की आपस में भिड़त देखने को मिली. इस रेस में धोनी की सीएसके भी शामिल थी. लेकिन आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स ने एंट्री ली, और 25 करोड़ की मोटी बोली लगाकर कैमरून ग्रीन को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया. इसी के साथ ग्रीन IPL के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए. हालांकि, बीसीसीआई के नए नियम के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की झोली में सिर्फ 18 करोड़ रूपये ही आएंगे. बाकी पैसे प्लेयर्स वेलफेटर फेंड में जाएंगे.
26 वर्षीय खिलाड़ी 2023 में मुंबई इंडियंस और 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. हालांकि पीठ की सर्जरी से जूझ रहे ग्रीन आईपीएल 2025 नहीं खेले थे.
कैमरन ग्रीन में क्या है खास?
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) दाएं हाथ के बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं. उनका अग्रेसिव बैटिंग स्टाइल उन्हें मैदान पर खास बनाता है. आज के दौर में वह बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं. ग्रीन की 6 फीट 6 इंच की लंबाई की वजह से उन्हें अतिरिक्त बाउंस मिलता है. इसलिए वह नई गेंद से विकेट लेने में सक्षम रहते हैं. इतना ही नहीं ग्रीन सिर्फ गेंदबाज नहीं, बल्कि भरोसेमंद बल्लेबाज भी है, जो कि उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से अलग करती है.
कैमरन ग्रीन (Cameron Green)ने इंग्लैंड के लिए 34 टेस्ट, 31 वनडे और 21 टी20 मैच खेले हैं. पिछले लंबे वक्त से वह तीनों फॉर्मेट में शानदार खेल रहे हैं. उनका प्रदर्शन ही आईपीएल 2026 में सोने की खान जैसा बना. जिस वजह से उन्हें ऑक्शन में इतनी बड़ी रकम मिली.
ये भी पढ़ें : IPL 2026: कैमरून ग्रीन के लिए CSK ने लगाई इतिहास की सबसे बड़ी बोली, लेकिन 25 करोड़ में ले गई यह टीम