This Veteran Player Of Team India May Retire Soon

Team India : भारतीय क्रिकेट टीम की अगली शृंखला 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जानी है। फैंस इस सीरीज के शुरू होने का इंतजार कर रहे है, इस सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय दल का ऐलान हो सकता है। इस दौरान प्रशंसकों के बीच टीम इंडिया (Team India) के एक धाकड़ खिलाड़ी को लेकर बड़ी तेजी से चर्चा हो रही है। उसको लेकर कहा जा रहा है की वह स्टार क्रिकेटर बहुत जल्द सन्यास की घोषणा कर सकता है।

Team India का यह खिलाड़ी जल्द ले सकता है सन्यास

Team India
Team India

फैंस इस समय भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली सीरीज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस सीरीज के शुरू होने के ठीक पहले फैंस टीम के स्टार क्रिकेटर आर अश्विन (R Ashwin) को लेकर बातचीत कर रहे है, प्रशंसकों का यह मानना है की भारतीय दिग्गज बहुत जल्द तीनों फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर सकते है।

फैंस का यह कहना है की दिग्गज खिलाड़ी बढ़ती उम्र और अपनी फिटनेस को देखते हुए तीनों फॉर्मेट से बहुत जल्द अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते है। मौजूदा समय में यह सिर्फ भारतीय टीम (Team India) के टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें : कमाई के मामले में भी सुपरहिट है CSK, रेवेन्यू में आई भारी उछाल से टीम मालिकों में खुशी की लहर, करोड़ों का हुआ फायदा 

बांग्लादेश सीरीज में खेलना लगभग तय

R Ashwin
R Ashwin

भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी आर आश्विन (R Ashwin) को लेकर फैंस का यह कहना है की भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली सीरीज टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हो सकते है। साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाने में इनकी बड़ी भूमिका रही थी। भारतीय क्रिकेटर का टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।

इन्होंने 100 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व किया है, इस दौरान 189 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 516 विकेट लिए है, यह 36 बार 5 विकेट लेने में कामयाब रहे है। 59 रन देकर 7 विकेट हासिल करना इनका एक पारी में सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है। आर अश्विन का बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन रहा है, इन्होंने 141 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 26.26 की औसत से 3309 रन बनाएं है। इस दौरान इनके बल्ले से 5 शतक और 14 अर्धशतक निकले है, 124 रनों की पारी इनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है।

यह भी पढ़ें : इस ओपनर बल्लेबाज ने अपने लिए ही खोदा गड्ढा, टीम इंडिया में जगह बनाना हुआ मुश्किल