Rahul Dravid: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं. इसका श्रेय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भी जाता है. राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेट अनुभव से वर्ल्ड कप के लिए एक बहुत अच्छी टीम बनाई है। हेड कोच के तौर पर उन्होंने टीम पर काफी काम किया है. लेकिन माना जा रहा है कि द्रविड़ वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच का पद छोड़ सकते हैं. लेकिन उनके जानें के बाद उनकी जगह कौन लेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में.
Rahul Dravid छोड़ सकते हैं हेड कोच का पद
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इस वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच का पद छोड़ सकते हैं. उन्होंने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच का पद संभाला था. लेकिन अब उनके जाने के बाद इस पद को कौन संभालेगा। पहले इस पद के लिए वीवीएस लक्ष्मण का नाम सामने आ रहा था. एशियन गेम्स में टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल जीता था. लक्ष्मण उस टीम के हेड कोच थे. फिलहाल लक्ष्मण एनसीए में हेड कोच के पद पर कार्यरत हैं. लेकिन टीम इंडिया के अगले कोच के तौर पर लक्ष्मण भी नहीं हैं. उनकी जगह टीम इंडिया के हेड कोच के लिए एक और नाम सामने आ रहा है.
इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगा मौका
दरअसल, वीवीएस लक्ष्मण की जगह जिस पूर्व भारतीय गेंदबाज का नाम सामने आ रहा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आशीष नेहरा (Ashish Nehra) हैं. आशीष नेहरा का नाम राहुल द्रविड़ के हेड कोच से जानें के बाद सबसे आगे आ रहा है. नेहरा ने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की है. उन्होंने आईपीएल में कोच के तौर पर भी काम किया है. नेहरा आरसीबी के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं. फिलहाल वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कोच हैं. उनकी कोचिंग में गुजरात टाइटंस टीम ने आईपीएल 2022 जीता था.
यह भी पढ़ें: ‘1,2,3…’, वर्ल्ड कप फ़ाइनल को लेकर ICC ने बनाया नया नियम, टाई हुआ मैच, तो इतने सुपर ओवर में निकलेगा नतीजा