Team India: टीम इंडिया (Team India) इस वक्त काफी अच्छे फॉर्म से गुजर रही है। टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले कुछ सालों में अच्छी कप्तानी की है. लेकिन अब रोहित का क्रिकेट करियर ज्यादा नहीं बचा है. आने वाले समय में वो टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे। इसके बाद चयनकर्ताओं को कप्तान की तलाश करनी होगी. टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं. इसमें हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya), केएल राहुल (KL Rahul) और जसप्रित बुमराह (Jasprit Bumrah)जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. लेकिन बीसीसीआई इन सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए इस खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंपने का फैसला कर सकती है.
इस खिलाड़ी को मिलेगी भविष्य में Team India की कप्तानी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जाने के बाद बीसीसीआई (BCCI) को एक बार फिर बड़ा फैसला लेना पड़ेगा. वैसे तो टीम में कप्तानी के लायक कई खिलाड़ी हैं, लेकिन बीसीसीआई युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की तरफ जा सकता है. गिल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है. गिल अभी युवा हैं और टीम के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेल सकते हैं. ऐसे में बीसीसीआई उनमें भविष्य का कप्तान देखता है. उन्होंने साल 2023 में बेहद शानदार बल्लेबाजी की थी. आने वाले समय में गिल टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.
Shubman Gill ने लिए अच्छा गुजरा साल 2023
साल 2023 शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए बेहतरीन साल रहा है। इस साल 2023 में उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं. वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. इस साल उनके बल्ले से एक दोहरा शतक भी आया है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से हटने के बाद उन्हें आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया है. ऐसे में टीम इंडिया का टीम मैनेजमेंट गिल को कप्तानी देने के बारे में सोच सकता है.
रोहित शर्मा ने फैंस को दिया झटका, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का फैसला