ODI Cricket Record: आज के समय में टी20 क्रिकेट की बढती लोकप्रियता के चलते बल्लेबाज़ी करने के तरीके में काफी बदलाव हो गया है. पिछले कुछ सालों में वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में कई ताबड़तोड़ प्रदर्शन देखने को मिले है. ऐसे में जहां पर 50 ओवर के मैच में पहले 300 से ज्यादा रन एक बड़ा स्कोर कहा जाता था वही पर अब आपको एक दिवसीय क्रिकेट मैच में कई मौकों पर 400 से भी ज्यादा के स्कोर देखने को मिल जाते है. हाल ही में इंग्लैंड की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है. तो चलिए आज नजर डालते है 50 ओवर (ODI Cricket) के मैच में बने अभी तक के सबसे बड़े टीम स्कोर की लिस्ट पर:
50 ओवर (ODIs Cricket) में बने सबसे बड़े टीम स्कोर
5. साउथ अफ्रीका – 439/2 बनाम वेस्ट इंडीज़
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर साल 2015 में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला गया मैच आता है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाज़ी की. हाशिम अमला ने 142 गेंदो में 153 रन तथा रिली रूसो में भी 115 गेंदों पर 128 रन की पारी खेली. टीम का पहला विकेट 247 रन पर गिरा लेकिन इसके बाद क्रीज़ पर आये एबी डीविल्लिएर्स ने सिर्फ 44 गेंदों में 149 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम स्कोर को 439 पर पहुंचा गया. इसके बाद वेस्टइंडीज़ की टीम 50 ओवर में 291 रन ही बना पाई और 148 रन से साउथ अफ्रीका की टीम को एक बड़ी जीत हासिल हुई.
4. श्रीलंका – 443/9 बनाम नीदरलैंड
इस लिस्ट में श्रीलंका की टीम का नाम भी आता है जिन्होंने साल 2006 में 443 का बड़ा स्कोर बना कर उस समय वर्ल्ड रिकॉर्ड (ODI Cricket) बनाया था. नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या के 104 गेंदों में 157 रन की शानदार पारी और फिर आखिरी ओवरों में तिलकरत्ने दिलशान के 78 गेंदों में 117 रन की तेज़ तरार पारी के चलते टीम का स्कोर 443 पर पहुँच गया. इस मैच में श्रीलंका के 9 विकेट भी गिरे थे. इसके बाद इस टारगेट का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 48.3 ओवर में 248 रन पर आल आउट हो गयी. शानदार प्रदर्शन के चलते श्रीलंका की टीम को 195 रन की बड़ी जीत हासिल हुई.
3. इंग्लैंड – 444/3 बनाम पाकिस्तान
साल 2016 में इंग्लैंड की टीम ने उस समय का वर्ल्ड रिकॉर्ड (ODI Cricket) बनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 444 का पहाड़ सा स्कोर बनाया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स ने 122 गेंदों में 171 रन की तूफानी पारी खेली थी. एलेक्स के अलावा जो रूट (85 रन), जोस बटलर (51 गेंद में 90 रन) और (27 गेंद में 57 रन) ने भी अहम् योगदान दिया जिसके चलते टीम स्कोर 444 के मार्क को छु गया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते हुए और पूरी टीम सिर्फ 42.4 ओवर्स में 275 रन पर सिमट गयी. इंग्लैंड की टीम को इस मैच में 169 रन की बड़ी जीत हासिल हुई.
2. इंग्लैंड – 481/6 बनाम ऑस्ट्रेलिया
साल 2018 में इंग्लैंड ने एक बाद फिर से अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 का पहाड़ सा स्कोर बनाया. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए बेहतरीन बल्लेबाज़ी की. जॉनी ब्रेस्सटो (92 गेंदों में 139 रन) और एलेक्स हेल्स (92 गेंदों में 147 रन) ने शानदार शतकीय पारी खेली. इसके बाद कप्तान मॉर्गन ने 30 गेंदों में 67 रन की पारी खेल कर स्कोर को 481 पर पहुंचा दिया. इसके बाद उम्मीद थी की मैच में रोमांच देखने को मिलेगा लेकिन इस बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 239 पर आल आउट हो गयी और 242 रन से हार गयी.
1. इंग्लैंड – 498/4 बनाम नीदरलैंड
कल खेले गये इंग्लैंड और नीदरलैंड मैच में वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) का सबसे बड़ा स्कोर देखने को मिला है. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम में सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय सिर्फ 1 रन के निजी स्कोर पर आउट ही गये लेकिन इसके बाद युवा फिल साल्ट (122 रन, 93 गेंद), डेविड मालन (125 रन, 109 गेंद ) और आईपीएल में ऑरेंज कैप के विजेता जोस बटलर ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए सिर्फ 70 गेंदों में 162 रन की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 22 गेंदों में 66 की ताबड़तोड़ पारी खेल पर टीम स्कोर को 498 पर पहुंचा दिया और रिकॉर्ड बुक्स में अपना नाम दर्ज किया. इस लगभग नामुमकिन से लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 49.4 ओवर में 266 पर आल आउट हो गयी तथा 232 रन के बड़े अंतर से मैच को हार गयी.
और पढ़िए: