Top-5-Bowlers-Who-Have-Taken-Most-Wickets-In-World-Cup-History

3. लसिथ मलिंगा

Lasith Malinga
Lasith Malinga

लसिथ मलिंगा भी श्रीलंका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला करते थे। उन्होंने 2007 में पहला और 2019 में अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेला। जहां मलिंगा ने सिर्फ 29 मुकाबलों में ही 56 विकेट चटका दिए। उनका स्ट्राइक रेट 24.89 का रहा। यानी उन्होंने वर्ल्ड कप की अपनी हर 25वीं गेंद पर विकेट चटकाया। इतना ही नहीं वर्ल्ड कप जैसे मेगा इवेंट में उन्होंने 11 मेडन ओवर भी फेंके हैं।

"