2. कोरी एंडरसन (Corey Anderson ) – 36 बॉल
वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कोरी एंडरसन दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में शतक जड़कर यह रिकॉर्ड बनाया था। उस मुकाबले में अपनी पारी के दौरान उन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 131 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 14 छक्के जड़े थे। यह मुकाबला क्वीनस्टोन में खेला गया था।