Travis-Head-Scored-230-Runs-In-127-Balls

Travis Head : ट्रेविस हेड (Travis Head) ने एक बार फिर अपने बल्ले से कहर बरपाते हुए विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली औऱ मैदान के हर तरफ चौकों और छक्कों की बारिश कर दी, लेकिन किस्मत से इस बार उनके सामने टीम इंडिया नहीं थी। गेंदबाजों पर बिजली बनकर गिरे हेड ने 127 गेंदों पर ही 230 रन ठोंक दिये। इस दौरान उन्होंने 28 चौके और 8 छक्के जड़े। उनकी बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लगा जैसे किसी मैच की हाइलाइट चल रही हो…

Travis Head ने ठोके 127 गेंद पर 230 रन

Travis Head

ट्रेविस हेड (Travis Head) ने मैदान पर तूफानी पारी खेलते हुए केवल 127 गेंदों पर 230 रन ठोक दिये। दरअसल ट्रेविस हेड (Travis Head) ने यह पारी पारी एडिलेड में मार्श कप में 13 अक्टूबर 2021 को खेली थी।

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ट्रेविस हेड ने एडिलेड के करेन रोल्टन ओवल में क्वींसलैंड के खिलाफ मात्र 127 गेंदों पर 230 रनों की शानदार पारी खेलकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। इसके साथ वह लिस्ट ए में दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने।

इस विशिष्ट सूची में अन्य दो खिलाड़ी भारत के रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं, और इंग्लैंड के अली ब्राउन, जिनके नाम लिस्ट ए में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड है। हेड की पारी लिस्ट ए का सबसे तेज़ दोहरा शतक भी रही, जो उन्होंने केवल 114 गेंदों में हासिल की।

यह भी पढ़ें-होमवर्क की टेंशन में बच्चे ने उठाया ऐसा कदम, पूरे शहर में घर-घर ढूंढती रही मां और पुलिस

मार्श कप में हेड का दबदबा

Travis Head

हेड की विस्फोटक बल्लेबाज़ी की बदौलत दक्षिण ऑस्ट्रेलिया ने 48 ओवर में 8 विकेट पर 391 रन बनाए, जो मार्श कप के इतिहास में उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था, हालाँकि बारिश के कारण दो ओवर नहीं खेले गए।

डकवर्थ लुईस नियम के तहत 397 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही क्वींसलैंड, सैम हीज़लेट की 59 गेंदों पर 93 रनों की तूफानी पारी के बावजूद हार गई। ब्रेंडन डॉगेट ने अपनी पूर्व टीम के खिलाफ दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में पदार्पण करते हुए 75 रन देकर 4 विकेट लिए।

Brendan Doggett के अलावा लॉयड पोप (Lloyd Pope) ने भी अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 78 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसमें एक शानदार रॉन्ग-अन से हीज़लेट का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल है।

शानदार हैं हेड के आंकड़े

Travis Head की यह पारी मार्श कप के इतिहास में डार्सी शॉर्ट के 257 रनों के बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर था, और इसने करेन रोल्टन ओवल में हेड के दबदबे को और मज़बूत किया। हेड ने 149 लिस्ट ए पारियों में 44.70 की औसत, 105.30 के स्ट्राइक रेट से 5990 रन बनाए हैं।

इस दौरान हेड ने 16 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं, जो उनकी प्रतिभा को दर्शाता है और बताता है कि विश्व क्रिकेट में उनका कितना बड़ा कद है। साथ ही ये आंकड़े उन्हें ऑस्ट्रेलिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज भी बनाता है।

यह भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के कप्तान-उपकप्तान घोषित, गंभीर की आंखों में चुभने वाले 2 खिलाड़ियों को मिली जिम्मेदारी

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...