Umesh Yadav: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने गुरुवार, 4 अप्रैल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच में एक अनोखी उपलब्धि हासिल की है। उमेश ने अपने पहले ही ओवर में सिर्फ 1 रन देकर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का महत्वपूर्ण विकेट लिया। उमेश ने एक अनोखा आईपीएल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अब मोहित शर्मा के साथ-साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नारायण और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार ड्वेन ब्रावो को भी पीछे छोड़ दिया है।
Umesh Yadav ने अपने नाम किया रिकॉर्ड
उमेश यादव (Umesh Yadav) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शिखर धवन को आउट कर अपना 34वां विकेट लिया, जिससे लीग में किसी एक टीम के खिलाफ किसी गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का नया रिकॉर्ड बन गया। इससे पहले, उमेश इस लिस्ट में मोहित शर्मा (एमआई के खिलाफ 33), ड्वेन ब्रावो (एमआई के खिलाफ 33) और सुनील नारायण (पीबीकेएस के खिलाफ 33) के साथ बराबरी पर थे।
महंगे साबित हुए Umesh Yadav
पंजाब किंग्स के खिलाफ उमेश यादव (Umesh Yadav) काफी महंगे साबित हुए. इस मैच में उन्होंने काफी साधारण गेंदबाजी की. इस मैच में उन्होंने अपना स्पैल भी पूरा नहीं किया. उन्होंने 3 ओवर में 11.70 की इकोनॉमी से 35 रन देकर एक विकेट लिया. मैच के दौरान उनसे एक कैच भी छूटा.
Umesh Yadav का आईपिल करियर
उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अब तक अपने आईपीएल क्रिकेट में पांच फ्रेंचाइजी के लिए खेला है। उन्होंने लीग में अपने करियर की शुरुआत 2010 में दिल्ली कैपिटल्स (तब डेयरडेविल्स) के साथ की, जहां वे चार सीज़न तक रहे। इसके बाद वह 2014 से 2017 और 2022 से 2023 तक केकेआर के साथ रहे। 2021 में थोड़े समय के लिए दिल्ली कैपिटल्स में लौटने से पहले उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2018-20) के साथ टीम के साथ तीन साल बिताए।