Video: कोनवे ने अपने ही साथी Ruturaj Gaikwad को किया रन आउट, तो पछतावे से डेवोन ने दिया ऐसा रिएक्शन, आग की तरह वायरल हुआ वीडियो 
VIDEO: कोनवे ने अपने ही साथी ruturaj gaikwad को किया रन आउट, तो पछतावे से डेवोन ने दिया ऐसा रिएक्शन, आग की तरह वायरल हुआ वीडियो 

ruturaj gaikwad:चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल के 16वे सीजन में 29वा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और उनके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को सिर्फ़ 134 रनों पर रोक दिया। छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम को उनके सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी और एक समय में ऐसा लगने लगा कि चेन्नई की टीम यह मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लेगी। इसी दौरान 87 रनों के स्कोर पर जब ऋतुराज गायकवाड (ruturaj gaikwad) आउट हुए तब सभी लोग उनके आउट होने के तरीके पर लोग अफसोस करने लगे और यह कहते नजर आए कि ऋतुराज के साथ यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं हुआ।

चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने दी मजबूत शुरुआत

Video: कोनवे ने अपने ही साथी  Ruturaj Gaikwad को किया रन आउट, तो पछतावे से डेवोन ने दिया ऐसा रिएक्शन, आग की तरह वायरल हुआ वीडियो 
Video: कोनवे ने अपने ही साथी Ruturaj Gaikwad को किया रन आउट, तो पछतावे से डेवोन ने दिया ऐसा रिएक्शन, आग की तरह वायरल हुआ वीडियो 

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच समाप्त हुए मुकाबले में चेन्नई ने इस मुकाबले को बेहद आसानी से 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। भले ही इस मुकाबले में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज कन्वे ने शानदार अर्धशतक लगाया लेकिन दूसरे छोर पर खड़े ऋतुराज गायकवाड (ruturaj gaikwad) ने भी शानदार 35 रनों की पारी खेली लेकिन वह इस तरह से रन आउट हो गए जिसका अफसोस खुद उनके साथी बल्लेबाज कन्वे भी मनाते नजर आए। कन्वे के सीधे शॉट पर ऋतुराज रन आउट हो गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

VIDEO: लाइव मैच में अभिषेक शर्मा से भिड़े अंपायर वीरेंद्र शर्मा, सरेआम दी ऐसी चेतावनी, तो बल्लेबाज ने खाया आपा

ऋतुराज गायकवाड दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट

Video: कोनवे ने अपने ही साथी  Ruturaj Gaikwad को किया रन आउट, तो पछतावे से डेवोन ने दिया ऐसा रिएक्शन, आग की तरह वायरल हुआ वीडियो 
Video: कोनवे ने अपने ही साथी Ruturaj Gaikwad को किया रन आउट, तो पछतावे से डेवोन ने दिया ऐसा रिएक्शन, आग की तरह वायरल हुआ वीडियो 

ऋतुराज गायकवाड और चेन्नई के दूसरे सलामी बल्लेबाज कन्वे जब 135 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे तब 11वे ओवर तक चेन्नई की टीम बिना विकेट के 87 रन थी। ऐसा लग रहा था जैसे चेन्नई की टीम इस मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम कर लेगी लेकिन 11वे ओवर की पांचवीं गेंद पर जब कन्वे ने सामने की तरफ शॉट खेला तब उस गेंद पर गेंदबाज उमरान मलिक का हाथ लग गया और उसके बाद वह गेंद जाकर सीधे नॉन स्ट्राइक के विकेट पर जाकर टकरा गई जिसके कारण ऋतुराज गायकवाड (Riturajgaikwad) रन आउट हो गए। अपने साथी खिलाड़ी को इस तरह से रन आउट होता देखकर कन्वे ने भी अपना सर पकड़ लिया और इस बात का अफसोस करते नजर आए कि उनके इस शॉट से ऋतुराज गायकवाड आउट हो गए।

देखें वीडियो _

इसे भी पढ़ें:- ब्रेकिंग- WTC टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट का हुआ ऐलान, ऋषभ पंत समेत इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी हैं शामिल