अहमदाबाद टेस्ट में कंगारुओं को लगा करारा झटका, Usman Khawaja इंजरी के चलते बीच मुकाबले से ही हो जाएंगे बाहर ∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तहत आखिरी टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। टीम इंडिया ने दूसरे सत्र के बाद पांच विकेट खोकर 472 रन बनाए थे। तीसरे सत्र में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 480 के स्कोर को पीछा छोड़ दिया है। हाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली अपने 8वें दोहरे शतक की ओर अग्रसर हैं। वहीं उनका अच्छा साथ निभा रहे हैं टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल जिन्होंने इस श्रंखला का तीसरा आर्धशतक जड़ा।
इसी बीच कंगारू खेमे के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं और दूसरी पारी में उनका खेलना संदेहास्पद लग रहा है।
टीम इंडिया बेहतर स्थिति में

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में पहली बार एक अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही है। इसका श्रेय जाता है भारतीय बल्लेबाजों को। टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। खासकर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और विराट कोहली ने जिन्होंने शतक लगाकर टीम की मैच में वापसी कराई। चौथे दिन के तीसरे सत्र का खेल जारी है। विराट कोहली और अक्षर पटेल क्रीज पर जमे हुए हैं और स्कोरबोर्ड चलाने का काम बखूबी कर रहे हैं। देखना है कि टीम इंडिया आज पूरा दिन खेलने जारी रखती है या फिर कंगारुओं को दूसरी पारी खेलने के लिए आमंत्रित करेगी।
कंगारुओं की मुसीबतें बढ़ी

ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट में जीत दर्ज करने का सपना अब धूमिल होता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि टॉस जीतकर पहले खेलने के स्टीव स्मिथ के फैसले को उनकी टीम के बल्लेबाजों ने बिल्कुल सही साबित और एक विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए न सिर्फ स्कोर लेवेल किया बल्कि अब बढ़त भी बना रही है। कंगारुओं की मुसीबत यहीं कम नहीं हुई और उनके प्रमुख बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) भारत की पारी के दौरान चोटिल हो गए हैं।
दरअसल अक्षर पटेल जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने हवा में उंचा शॉट लगाया। इसपर क्षेत्ररक्षण कर रहे उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने इस शॉट को कैच में तब्दील करने की कोशिश की। हालांकि उनकी कोशिश नाकाम हो गई और गेंद बाउंड्री के बाहर छह रनों के लिए चली गई। इसी दौरान उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने अपना घुटना जख्मी कर लिया। अब देखना है कि उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करने आते हैं या नहीं।