Vaibhav Suryavanshi: क्रिकेट के मैदान पर जब भी युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का बल्ला बोलता है, दर्शकों को कुछ खास देखने को मिलता है। युवा सनसनी ने एक बार फिर अपनी आक्रामक और बेखौफ बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। आपको बता दें, वैभव ने महज़ 74 गेंदों में 127 रनों की तूफानी पारी खेल डाली है। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
Vaibhav Suryavanshi ने खेली 127 रन को विस्फोटक पारी

दरअसल, भारतीय अंडर-19 टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई है, जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है, अफ्रीका दौरे 2026 के दौरान खेले गए तीसरे युवा वनडे में भारत की अंडर-19 टीम ने क्रिकेट प्रेमियों को एक यादगार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन का गवाह बनाया। टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने दक्षिण अफ्रीका के मजबूत गेंदबाज़ी आक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त करते हुए महज़ 74 गेंदों में 127 रनों की विस्फोटक पारी खेल डाली। उनकी इस तूफानी शतकीय पारी में 9 शानदार चौके और 10 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। यह पारी सिर्फ ताकत का प्रदर्शन नहीं थी, बल्कि क्रीज़ पर उनके बेहतरीन टाइमिंग, संतुलन और गजब के आत्मविश्वास की भी झलक थी।
यह भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले श्रीलंका की बड़ी रणनीति, भारतीय दिग्गज कोच की टीम ने हुई एंट्री
भारत ने रखा 394 रन का विशाल स्कोर
बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जिसके बाद उन्होंने भारत अंडर-19 को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया गया। शुरुआत से ही कप्तान वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आक्रामक लेकिन पूरी तरह नियंत्रित अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की। पहली ही गेंद से उन्होंने खराब लेंथ या छोटी पिच वाली हर गेंद को चौकों-छक्कों में तब्दील करते हुए विपक्षी गेंदबाज़ों पर दबाव बना दिया।
दूसरे छोर से उन्हें एरॉन जॉर्ज का बेहतरीन साथ मिला, जिन्होंने अपनी सधी हुई लेकिन प्रभावशाली पारी से इस आक्रमण को मजबूती दी। इस शानदार शुरुआत के दम पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 394 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
🚨 VAIBHAV SURYAVANSHI – 127(73) vs SOUTH AFRICA U-19 IN YOUTH ODI 🚨
– Incredible innings from the Captain, the future of World Cricket is in the safe hands of Suryavanshi. pic.twitter.com/BrcT4JZC3g
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 7, 2026
यह भी पढ़ें: 22 साल के RCB खिलाड़ी ने मैदान में मचाया तहलका, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर ठोका करियर का पहला टेस्ट शतक
