Vaibhav Suryavanshi: 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरूआत हो चुकी है. टूर्नामेंट का पहला मैच बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला जा रहा है. वहीं, इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शानदार प्रदर्शन करते हुआ शतक जड़ दिया. अंडर 19 एशिया कप में भी वैभव ने अपने बल्ले का दम दिखाया था. एक बार फिर से वह विजय हजारे में अपने बल्ले से कहर बरपा रहे हैं. वहीं, इसी के साथ उन्होंने लिस्ट A इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा है.
Vaibhav Suryavanshi ने बल्ले से जड़े 148 रन
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले मुकाबले में धमाकेदार शुरूआत की. उन्होंने बिहार के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मात्र 36 गेंदों में शतक जड़ दिया. पिच पर आते ही उन्होंने अपनी शुरूआत तेज रखी. इसके बाद वैभव ने अपना रौद्र रूप दिखाया और सिर्फ 36 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया. वहीं, वैभव 269.09 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 55 गेंदों में 148 रन बनाए. इस दौरान वैभव के बल्ले से 14 चौके और 12 छक्के निकले. रांची में चल रहे इस मैच में 14 साल के वैभव ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके जैसा बल्लेबाज होना मुश्किल है.
🚨 VAIBHAV SURYAVANSHI CREATED HISTORY IN VHT 🚨
– 14 year old Suryavanshi smashed Hundred from just 36 balls against Arunachal Pradesh in Vijay Hazare Trophy 🤯
2nd fastest Hundred by an Indian in List A history. pic.twitter.com/LAr2gWuyoH
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 24, 2025
वैभव सूर्यवंशी ने लिस्ट A का जड़ा सबसे तेज शतक
अपनी धुंआधार बैटिंग से सिर्फ 36 गेदों में शतक जड़ वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह भारतीय लिस्ट A में इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वैभव से पहले अनमोलप्रीत सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में पंजाब के लिए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. अब ऐसा कारनामा करने वाले वैभव सूर्यवंशी दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
अंडर-19 एशिया कप 2025 में वैभव का प्रदर्शन
अंडर 19 में एशिया कप 2025 में भी वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन औसत का रहा था. उन्होंने टूर्नामेंट के 5 मुकाबलों में 261 रन बनाए थे. उनके बल्ले से 1 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा था. जबकि यूएई के खिलाफ वैभन ने अपने बल्ले से 171 रन की पारी खेली थी. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में वह 5 रन बनाने में ही कामयाब रहे.
मलेशिया अंडर-19 टीम के खिलाफ वैभव ने अर्धशतकीय पारी खेलकर प्रभाव छोड़ा था, लेकिन इसके बाद श्रीलंका से सेमीफाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का यह बल्लेबाज़ सिर्फ 9 रन पर ही सिमट गया.
ये भी पढ़ें : IPL 2026 : दिल्ली कैपिटल्स का हैरान करने वाला फैसला, टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार पर लुटाए 10.75 करोड़
