Venkatesh Iyer : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 से पहले वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया है. 2024 में उनका निशाजनक प्रदर्शन और हाई प्राइस टैग होने की वजह से केकेआर ने उन्हें बाहर कर दिया. इसके बावजूद सभी फ्रेंचाइजियों की वेंकटेश अय्यर पर पैनी नजर है. हर टीम उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहती है. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की नीलामी से पहले खुद वेंकटेश (Venkatesh Iyer) ने अपनी फेवरेट फ्रेंचाइजी का नाम बताया है, जिसके लिए वह खेलना चाहते हैं.
किस टीम के साथ खेलेंगे Venkatesh Iyer?
Venkatesh Iyer confirms that KKR have told him they will try to get him back in the IPL 2026 Auction.
Auction strategy revealed 👀#IPL2026 #IPLAuction
— CricketPedia (@CricketPediaHQ) November 20, 2025
कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज़ होने के बावजूद वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) पर किसी भी फ्रेंचाइज़ी की नजरें टिकी हैं, जो उन्हें करोड़ों में खरीद सकती है। लेकिन खुद वेंकटेश का दिल अभी भी KKR के साथ ही जुड़ा हुआ है। क्रिकट्रैकर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा, “हम जैसे खिलाड़ियों के लिए IPL में खेलना ही सबसे बड़ा मौका होता है। टीम कोई भी हो, मैं हमेशा अपना 100% दूंगा। लेकिन अगर दिल की बात कहूं तो मैं अभी भी KKR के लिए ही खेलना चाहूंगा। मैंने उनके साथ एक चैंपियनशिप जीती है, उसी विरासत को आगे बढ़ाना चाहता हूं। KKR ने मुझ पर जितना भरोसा दिखाया है, उसके बदले मैं टीम को और नाम दिलाना चाहता हूं।”
वेंकटेश अय्यर ने यह भी साफ कर दिया है कि वह KKR के अलावा किसी भी टीम के लिए खेलने को तैयार हैं। इस बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, “अगर KKR नहीं मिला, तो कोई बात नहीं, जहां मौका मिलेगा, वहां मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा। सिर्फ बैटिंग या बॉलिंग ही नहीं, मैं लीडरशिप में भी योगदान दे सकता हूं और कप्तान को रणनीति में मदद कर सकता हूं।”
अब तक कैसा रहा Venkatesh Iyer का IPL करियर?
30 साल के वेकटेंश अय्यर को आईपीएल 2021 की नीलामी में 20.00 Lac में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चुना था, और यहीं से उनके IPL का सफर शुरू हुआ. फिर 2022 में केकेआर ने उन्हें 8 करोड़ में रिटेन किया. अब वह 2021,2022, 2023, 2024, 2025 आईपीएल के सीजन केकेआर के लिए खेल चुके हैं. हालांकि कोलकाता ने उन्हें आईपीएल 2026 से पहले रिलीज कर दिया है. इसके बावजूद वेंकटेश अय्यर शाहरूख खान की टीम के साथ खेलना चाहते हैं. उन्हें उम्मीद है कि ऑक्शन में केकेआर उनके लिए फिर से लड़ेगी. अब वक्त ही बताएगा कि भारतीय ऑलराउंडर किस टीम के लिए आईपीएल 2026 खेलेगा.
ये भी पढ़ें : IPL 2026: इस नए नियम ने बदल दिया खेल, 3 दिग्गज खिलाड़ी नीलामी से हुए बाहर
