Hardik Pandya: भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को खेले गए आखिरी मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ये भारत की टी20 सीरीज में तीसरी हार थी. जिसकी वजह से भारत का श्रृंखला पर जीत दर्ज करने का सपना भी अधूरा रह गया. लेकिन इस हार के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अलग ही घमंड में चूर दिखे. 5वें मैच में मिली हार की गलतियां मानने के बावजूद वो इस शिकस्त का बचाव करते हुए नजर आए. जिस पर अब भारतीय दिग्गजों और फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है. उनके इस शर्मनाक बयान में वेंकटेश प्रसाद ने क्या कुछ कहा आइये जानते हैं.
हार्दिक के बयान पर खौल उठा दिग्गज का खून
दरअसल 5 मैचों की खेली गई टी20 सीरीज में टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही थी. पहले मैच में मिली शर्मानाक हार के बाद दूरे मुकाबले में भी भारत को वेस्टइंडीज के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके बीच तीसरे और चौथे मुकाबले में वापसी करते हुए भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन तो दिखाया ही साथ ही ये उम्मीद भी जगा दी थी कि भारत इस सीरीज को अपने नाम करेगा. लेकिन 5वें और आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला और इस मुकाबले को मेजबान टीम ने 8 विकेट से जीत लिया.
इस शर्मनाक हार की वजह के बारे में बात करने के बजाया इससे कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बचते हुए नजर आए और उन्होंने काफी बचकानी प्रतिक्रिया भी दी. जिसके बारे में सुनने के बाद तो वेंकटेश प्रसाद का भी गुस्सा फूट पड़ा. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का अहम मुकाबले गंवाने के बाद इस बारे में बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा, ‘कई बार हारना ज्यादा अच्छा होता है और आप इससे काफी कुछ सीखते भी हैं.’
उम्मीद है आगे से ऐसी मूर्खतापूर्ण बातें नहीं करेंगे- वेंकटेश प्रसाद
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के इस बयान पर तो दिग्गज पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद का गुस्सा ही फूट पड़ा. उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया. जिसमें लिखते हुए कहा,
“टीम इंडिया पिछले कुछ समय से सीमित ओवरों में बेहद समान टीम रही है. भारत को उस टीम के सामने सीरीज गवांनी पड़ी है. जो कुछ दिन पहले टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में भी सफल नहीं हो सकी. हम वनडे सीरीज में भी बांग्लादेश के खिलाफ बुरी तरह से हार गए थे. आशा है कि मुर्खतापूर्ण बयान देने के बजाए आत्ममंथन करेंगे.”
फैंस ने भी पांड्या पर निकाला जमकर गुस्सा
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के इस बयान से सिर्फ वेंकटेशन प्रसाद जैसे दिग्गजों को ही नहीं बल्कि फैंस को भी काफी चोट पहुंची. हार के बाद इस तरह की प्रतिक्रिया टीम इंडिया को चाहने वालों को भी बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने कप्तान को ट्रोल कर दिया. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा हम सीरीज खराब कप्तानी की वजह से हार गए.
एक ने लिखा ये धोनी बनने की कोशिश कर रहा है. वहीं एक और यूजर ने लिखा बेशर्मी की पराकाष्ठा. भारतीय टीम के प्रशंसकों ने इन जैसे जोकरों को देखना ही बंद कर दिया है. वो तुम्हें कुछ भी जिताने वाले नहीं हैं. वो सिर्फ पैसा कमा रहे हैं और जीव को आनंद ले रहे हैं. फैंस के इस तरह के कमेंट से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हार्दिक के इस तरह के बयान से किस कदर लोगों के दिलों को चोट पहुंची है.
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के लिए हुआ 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, तिलक-यशस्वी को मिला मौका, संजू सैमसन की हुई छुट्टी