Hardik Pandya: वेस्टइंडीज ने पांचवें और आखिरी टी20 मैच में 8 विकेटों से टीम इंडिया को पराजित कर दिया। बता दें की पहले खेलकर भारतीय टीम ने 165 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कारीबियाई टीम ने 2 ओवर रहते ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस हार के साथ टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के हाथों 3-2 से श्रंखला गंवानी पड़ी। बता दें कि 2006 के बाद यह पहला मौका था जब भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने कोई सीरीज हराया हो।
इस हार के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी पर काफी सवाल उठने लगे हैं। साथ ही अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनसे कप्तानी छीनकर इस खिलाड़ी के हाथों में दी जा सकती है।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत को मिली हार

टीम इंडिया को कल वेस्टइंडीज के हाथों पाचवें टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत ने 5 टी20 मैचों की श्रंखला 3-2 से गंवा दी। इस हार के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की काफी आलोचना हो रही है। साथ ही उनकी कप्तानी पर जमकर सवाल उठ रहे हैं। इस पूरी सीरीज के दौरान उनके द्वारा कुछ बेहद चौंकाने वाले फैसले लिए गए जो बाद में चलकर टीम इंडिया के पक्ष में नहीं गए। युजवेंद्र चहल व अक्षर पटेल जैसे अच्छे गेंदबाज का हार्दिक (Hardik Pandya) सही से इस्तेमाल नहीं कर पाए। जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट ने लिया बड़ा फैसला, 26 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी को बनाया कोच
अगले साल टी20 वर्ल्ड में अब ये हो सकते हैं कप्तान

बीते दिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया को 17 साल के बाद वेस्टइंडीज के हाथों द्विपक्षीय सीरीज गंवानी पड़ी। इस हार के बाद क्रिकेट जगत में चारों तरफ पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व कौशल की काफी आलोचना हो रही है। इसी बीच यह चर्चाएं शुरु हो गई हैं कि अगले साल के टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी कौन करेगा। कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि पांड्या के बजाय केएल राहुल (KL Rahul) को टीम की कमान सौंपी जानी चाहिए। गौरतलब है कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का विनिंग प्रतिशत 57 का रहा है। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 7 वनडे मैचों में से 4 में जीत दिला चुके हैं। इसके अलावा एकमात्र टी20 में केएल की अगुवाई में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से मात दी थी।
‘उससे कप्तानी छीनी गई…’, विराट कोहली को मिला पूर्व पाक क्रिकेटर का साथ, BCCI पर लगाया गंभीर आरोप