सुपरस्टार विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साउथ फिल्म इंडस्ट्री में की थी। जहां उन्होंने अपनी अभिनय के दम पर एक से बढ़कर एक फिल्मों से खूब धूम मचाई। लेकिन इन दिनों विजय अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
बता दें कि विजय फिल्म लाइगर के जरिये जल्द बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले हैं। ऐसे ही बहुत सी बातें हैं जो विजय के विषय में बहुत ही कम लोगों को मालूम हैं। आज हम इस लेख के जरिये विजय की जिंदगी के अनकहें पहलूओं को बताने वाले हैं।
Vijay Deverakonda ने खरीदा आलिशान घर

बता दें कि विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) अपने पूरे परिवार के साथ हैदराबाद में रहते हैं। उन्होंने अपना यह घर कुछ समय पहले ही 20 करोड़ में खरीदा था। साउथ एक्टर ने अपने इस आलिशान घर की तस्वीरें अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। साथ ही उन्होंने इन तस्वीरों के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा था।
तस्वीरों के साथ प्यारा सा कैप्शन किया शेयर

विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) ने अपने घर की शेयर की गई तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा था कि,
“इतना बड़ा घर खरीदकर मुझे काफी डर लग रहा है, मैंने अपनी मां से कहा है कि वो इसे प्यारा सा घर बनाएं।”
खबरों के अनुसार विजय ने यह आलिशान घर बेशक से करोड़ों का खरीदा हो लेकिन वह आज भी बेहद सिंपल रहना पसंद करते हैं। इस बात का उदाहरण हमें हाल ही में फिल्म लाइगर के ट्रेलर के दौरान भी देखने को मिला था। जब फिल्म ट्रेलर के दौरान विजय सिर्फ 199 रुपये की चप्पल पहनकर पहुंचे थे।
विजय ने श्मिका को कहा ‘डार्लिंग’
