Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) मैच के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने अर्धशतकीय पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने इस मैच में भारतीय टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पंहुचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आगे हम आपको बताने वाले है की विराट कोहली ने किस दिग्गज खिलाड़ी को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान हासिल किया है।
Virat Kohli के नाम नया कीर्तिमान
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विराट का बल्ला पूरे वर्ल्ड कप के दौरान आग उगलता रहा। उन्होंने अब वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ा है। रिकी पॉन्टिंग के नाम वर्ल्ड कप में 1775 रन थे,जबकि सचिन तेंदुलकर के नाम 2278 रन है। अब विराट कोहली इस मामले में दूसरे स्थान पर पंहुचा चुके है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा बड़ा लक्ष्य
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने केएल राहुल के 66 रन,विराट कोहली (Virat Kohli) के 54 रन और रोहित शर्मा के 47 रन की पारी की बदौलत 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए,जो अहमदाबाद के इस मुश्किल पिच पर बहुत चुनौतीपूर्ण स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए और जोश हेजलवुड को 2 विकेट प्राप्त हुए। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है,की क्या भारतीय टीम 240 रन बचाकर तीसरी बार विश्व विजेता बन पाएगी? यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है
यह भी पढ़े,,मिचेल स्टार्क की गेंद पर केएल राहुल के फूले हाथ-पैर, पलक झपकते ही हुआ काम तमाम, वायरल हुआ VIDEO